इंटरनेट डेस्क। रामनवमी का महापर्व रविवार 6 अप्रैल को मनाया जाएगा। ऐसे में पश्चिम बंगाल में रामनवमी पर हिंदू संगठन को हाईकोर्ट ने जुलूस निकालने की सशर्त इजाजत दे दी है। इस आदेश के बाद शुक्रवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर कर दिया हैं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सभी समुदाय के लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राज्य सरकार ने रामनवमी के लिए सुरक्षा कड़ी कर संवेदनशील क्षेत्रों में 29 आईपीएस अफसरों को तैनात किया है। साथ ही कोलकाता में पांच हजार पुलिसकर्मी तैनात करने का भी निर्देश दिया गया है। रामनवमी जुलूसों की तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने का भी फैसला किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक, रामनवमी की आड़ में अशांति फैलाने की साजिश की खुफिया रिपोर्ट मिलने पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसमें कोलकाता, मुर्शिदाबाद, हावड़ा, पश्चिमी मेदिनीपुर, उत्तर-दक्षिण 24 परगना, अलीपुरद्वार, कूचबिहार आदि में अतिरिक्त पुलिस बल व रैपिड एक्शन फोर्स की तैनाती की गई है।
pc- aaj tak
You may also like
शिव मंदिर का गुंबद चोरी करने वाला गिरफ्तार
दरिंदे सैयद नसरूर ने काट दिए तीन गायों के थन, नजारा देख पुलिस भी रह गई दंग ⁃⁃
PBKS vs RR, Play of the day : यशस्वी जायसवाल के अर्धशतक ने राजस्थान की जीत में निभाई अहम भूमिका, बटोरी सुर्खियां
गौतम गंभीर की 3 बड़ी कमियां, जो बन रही हैं टीम इंडिया के लिए सिरदर्द, रोहित और विराट भी हुए प्रभावित ⁃⁃
पुलिस ने 8 साल के बच्चे को दी नई साइकिल, चोरी की कहानी ने सबको किया भावुक