इंटरनेट डेस्क। पुणे में एक ऐसी घटना सामने आई हैं जिसने हर किसी को हिलाकर के रख दिया है। वैसे पुणे में आए दिन कुछ न कुछ ऐसी घटनाएं सामने आती हैं जो इस बात की खुलेआम तस्दीक कर रही हैं यहा अपाराध कुछ ज्यादा ही गती के साथ में बढ़ रहा है। इधर पुणे में एक बार फिर से ऐसी घटला सामने आई हैं जो सोचने पर मजबूर कर देगी। जी हां पुणे के पास पिंपरी-चिंचवाड़ में एक महिला ने अपने पति पर जबरन सेक्स और काला जादू करने का गंभीर आरोप लगाया है। महिला की शिकायत के मुताबिक, पति ने उसके प्राइवेट पार्ट पर हल्दी और कुमकुम लगा नींबू निचोड़ा और कहा कि उसने उस पर जादू कर दिया है, जिससे वह पागल हो जाएगी।
क्या हैं पूरा मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीड़िता और आरोपी की शादी 2004 में हुई थी। शादी के बाद से ही पति को पत्नी के चरित्र पर शक करता था, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते रहते थे। दिसंबर 2023 में महिला अपने बच्चे को लेकर घर छोड़कर अलग रहने लगी। 2024 में उसने गुजारा भत्ते के लिए कोर्ट में केस दायर किया।
चाकू की नोक पर किया सेक्स
मीडिया रिपोटर्स की माने तो 1 जून 2024 को महिला अपने बच्चों की किताबें और गद्दा लेने पति के फ्लैट पर गई थी। इसी दौरान आरोपी पति वहां पहुंचा और फ्लैट के अंदर का दरवाजा बंद कर लिया। महिला का आरोप है कि पति ने चाकू दिखाकर उसके कपड़े उतरवाए और उसके साथ जबरन सेक्स किया। पुलिस शिकायत के मुताबिक शारीरिक संबंध बनाने के बाद आरोपी पति ने महिला के प्राइवेट पार्ट पर हल्दी-कुमकुम लगाया, नींबू निचोड़ा और कहा, “मैंने तुम पर जादू कर दिया है। अब तुम पागल हो जाओगी। आरोपों के मुताबिक उसने महिला को धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो वह उसे जान से मार देगा।
pc- drpeterengland.com.au
You may also like
Travel Tips: अभी घूमने के लिए बहुत ही शानदार जगह है मसूरी, इस कारण यादगार बन जाएगा टूर
अगर आप है डायबिटीज से परेशान तो अपनाए ये उपाय. देखते ही देखते खत्म हो जाएगी सारी तकलीफें ☉
जहीर ने अपने बेटे का नाम वजीर खान का सिर काटने वाले सिख योद्धा फतेह सिंह पर रखा?
अब हर 50 किलोमीटर पर... लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की एक बड़ी 'खामी' को दुरुस्त करने जा रही योगी सरकार
ब्रेकफास्ट के दौरान भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना वजन हो जाएगा ऑउट ऑफ कंट्रोल ☉