इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार को एक बड़ी घोषणा की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के विकास के लिए युवा नीति-2024 पॉलिसी लाएगी। साथ ही कहा की सरकार पांच साल में चार लाख भर्तिया लाएगी। बता दें की सीएम ने ये बाते जयपुर में एमएनआईटी के 18वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुई कही। इस समारोह में चीफ गेस्ट राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू थीं। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रही है।
सीएम भजनलाल ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के विकास के लिए युवा नीति-2024 लेकर आ रही है। इससे युवाओं की तरक्की के रास्ते खुलेंगे। इतना ही नहीं सीएम ने कहा कि युवाओं को स्टार्टअप करने और एंटरप्रेन्योर स्किल को बढ़ाने में मदद करने के लिए अटल एंटरप्रेन्योर प्रोग्राम स्टार्ट किया जा रहा है। मीडिया रिपोटर्स की माने तो भजनलाल शर्मा ने कहा कि 10 करोड़ रुपये तक की फंडिंग भी मौजूद होगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के फायदे के लिए 1,000 करोड़ रुपये से जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और उदयपुर में अटल इनोवेशन स्टूडियो और एक्सेलेरेटर बनाए जा रहे हैं।
हर साल एक लाख नौकरी देने की कह चुके सीएम
बता दें कि कुछ महीने पहले भजन लाल सरकार ने अपना पहला पूर्ण बजट पेश किया था। बजट में युवाओं को हर साल एक लाख सरकारी नौकरी देने की बात की थी। उनका कहना था कि सरकार अपने कार्यकाल में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देगी। उसके बाद अभी कुछ दिन पहले हुई मंत्रीमंडल की अहम बैठक में महिलाओं को सरकारी नौकरी में रिजर्वेशन देने की बात हुई थी।
pc- india tv hindi,bhaskar,rajexpress.com
You may also like
गया में सीएम नीतीश कुमार ने गिनाई अपनी सरकार की उपलब्धियां
पत्नी के नाम संपत्ति करना है? ये बातें जानना आपके लिए बेहद जरूरी, वरना होगा नुकसान
प्रधानमंत्री ने प्रख्यात तमिल फिल्म अभिनेता दिल्ली गणेश के निधन पर शोक व्यक्त किया
जया प्रदा ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, कहा- यहां आकर लगता है कि मैं साक्षात भगवान को देख रही हूं
क्वॉडकॉप्टर और ड्रोन तकनीक कार्यशाला में सिखाई तकनीक