इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम को 22 रनों से हरा दिया। हालांकि, जीत के बाद इंग्लैंड को जोरदार झटका लगा हैं। लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो ऑफ स्पिनर शोएब बशीर शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं। बशीर को तीसरे टेस्ट के दौरान उंगली में फ्रैक्चर हो गया, जिसके चलते वो आगे के मुकाबलों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे।
जानकारी के अनुसार बशीर को इस सप्ताह सर्जरी से गुजरना पड़ेगा। याद दिला दें कि शोएब बशीर ने भारत का आखिरी विकेट लेकर रोमांचक मैच में इंग्लैंड को जीत दिलाई थी। वही ईसीबी की और से कहा गया हैं कि इंग्लैंड पुरुष टीम के स्पिनर शोएब बशीर को बाएं हाथ की उंगली में फ्रैक्चर हुआ और वो भारत के खिलाफ शेष सीरीज से बाहर हो गए हैं।
बता दें कि बशीर को बाएं हाथ की छोटी उंगली में चोट लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन लगी थी। उनकी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने दमदार शॉट जमाया, जो गेंदबाज की दिशा में गया। शॉट रोकने की फिराक में बशीर को चोट लगी।
pc- espncricinfo.com
You may also like
राजीव शुक्ला क्यों बोले- 'हमें रोहित-विराट की कमी महसूस होती है'
ग्रेटर नोएडा में विश्व युवा कौशल दिवस का आयोजन, युवाओं और महिलाओं को सशक्त बनाने पर जोर
वर्ल्ड स्नेक डे : दुनिया में 3,500 से अधिक प्रजातियां, सिर्फ 200 से इंसानों को खतरा
'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के 14 साल पूरे, अभय देओल ने जोया अख्तर से पार्ट 2 लिखने का किया आग्रह
राहुल के बयान का तारिक अनवर ने किया समर्थन, कहा- बिहार में पूरी तरह अराजकता है