इंटरनेट डेस्क। जयपुर-अजमेर हाइवे पर मंगलवार देर रात एक भीषण हादसा हुआ, इस हादसे ने भाकरोटा हादसे की भयावह तस्वीरों को फिर से जिंदा कर दिया। हालांकी दूदू के पास हुए इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। लेकिन ट्रक और कई गाड़िया जलकर राख हो गई। बताया जा रहा हैं कि दूदू के मौखमपुरा के पास केमिकल से भरे टैंकर ने सड़क किनारे खड़े एलपजी सिलेंडरों से लदे ट्रक को टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद लगी आग
जनकारी के अनुसार टक्कर लगते ही दोनों वाहनों में आग लग गई, जो धीरे-धीरे भीषण विस्फोट में बदल गई। करीब दो घंटे तक 200 से ज्यादा गैस सिलेंडर फटते रहे, जिनकी आवाजें 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दीं। धमाकों की तीव्रता इतनी थी कि कई सिलेंडर 500 मीटर दूर खेतों में जा गिरे।

जिंदा जल गया ड्राइवर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो हादसे में केमिकल टैंकर का ड्राइवर मौके पर ही जिंदा जल गया, जबकि ट्रक चालक बाल-बाल बचा। सिलेंडरों से भरे ट्रक में कुल 330 सिलेंडर लदे हुए थे। जैसे ही आग ने ट्रक को अपनी चपेट में लिया, सिलेंडरों में एक के बाद एक ब्लास्ट होने लगे। आसमान में आग के शोले उठने लगे और आसपास अफरा-तफरी मच गई।

आरटीओ की गाड़ी आने से हुआ हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे की शुरुआत उस वक्त हुई जब टैंकर ड्राइवर ने सामने से आ रही आरटीओ की गाड़ी देखकर डर के मारे वाहन को सड़क किनारे ढाबे की ओर मोड़ दिया। उसी दौरान उसने गैस सिलेंडरों से भरे ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर के तुरंत बाद स्पार्किंग हुई और आग फैल गई।
कई गाड़िया आई चपेट मेें
हादसे के बाद हाइवे पर चारों तरफ आग और धुएं का गुबार फैल गया। आग की लपटों ने वहां खड़े अन्य वाहनों को भी अपनी चपेट में ले लिया। घटना के बाद दोनों ओर का ट्रैफिक रोक दिया गया। मौके पर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां भेजी गईं, जिन्होंने करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
pc- mint,patrika,
You may also like
ज़ुबीन गर्ग की मौत का मामलाः गायक के चचेरे भाई डीएसपी संदीपन गर्ग गिरफ़्तार
War 2: ओटीटी पर रिलीज होगी एक्शन थ्रिलर फिल्म वॉर 2, जाने कब से देख सकेंगे
धड़ाम से गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, यहां मिल रहा 35000 रुपए सस्ता
पीएम मोदी करेंगे नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पहले चरण का उद्घाटन
इश्क और जुनून से भरा 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर रिलीज, दमदार डायलॉग्स की भरमार