इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मौसम में बदलाव का दौर जारी है, लोगों को गर्मी पसीने छुड़ा रही हैं, धूप ऐसी हैं की लोगों का सुबह सुबह ही घर से निकलना मुश्किल हो पा रहा है। दोपहर में लू चलती हैं और वो ऐसी की एक दम तेज गर्म, जिसके कारण लोग बचते दिखते है। वैसे पश्चिमी विक्षोभ का असर धीरे-धीरे कम होने लगा है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दो दिनों में एक बार फिर से कई जिलों में मौसम बदलने की संभावना है। आज भी कुछ जिलों में आंधी बारिश हो सकती है।
कितना रहा तापमान
मौसम विभाग रिपोर्ट की माने तो राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बीकानेर में 45.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान बीकानेर व कोटा में 30.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीगंगानगर में लगातार तीसरे दिन सबसे ज्यादा गर्मी रही, जहां अधिकतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 3-4 दिन लोगों को तेज गर्मी सताएगी। जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज सतही धूल भरी हवा चलने व तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। इसके साथ ही चूरू, झुंझुनूं, कोटा, डूंगरपुर, झालावाड़, भीलवाड़ा, बूंदी, बारां, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, हनुमानगढ़ और बांसवाड़ा में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, बीकानेर और श्रीगंगानगर में लू का अलर्ट जारी किया गया है।
pc- one india hindi
You may also like
दिल्ली के इन 4 मंदिरों में भी क्र सकते है देवी के दर्शन, अगर वैष्णो देवी से नहीं आया 'मां का बुलावा'
Aaj Ka Love Rashifal : आज मंगलवार के दिन जाने किसपर होगी प्यार की बरसात और किसका टूटेगा दिल, पढ़े पूरा लव राशिफल
नवाचार की ओर अग्रसर होता नया बिहार
पाकिस्तान का दानिश कौन जिस पर मर-मिट ज्योति मल्होत्रा बनी गद्दार, क्या है लव स्टोरी के पीछे की इनसाइड स्टोरी?
युजवेंद्र चहल संग डेटिंग रूमर्स पर आरजे महवश ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलिंग पर दिया यह बड़ा बयान