इंटरनेट डेस्क। एशिया कप सितंबर में खेला जाएगा और इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच भी मुकाबला होगा। ऐसे में भारत-पाकिस्तान के बीच खेल पर केंद्र सरकार की ओर से बड़ा ऐलान हुआ है। भारत सरकार ने साफ किया है कि भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और पाकिस्तान की टीम को भी भारत आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
वहीं एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट जैसे मल्टीनेशन टूर्नामेंट का आयोजन अलग माना जाएगा। इनमें भारत भाग ले सकता है, बशर्ते वे किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित हों। खेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत की नीति में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
इसके साथ ही कहा गया हैं कि पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय क्रिकेट संबंध बहाल करने का सवाल ही नहीं उठता। लेकिन चूंकि एशिया कप एक मल्टीनेशन टूर्नामेंट है, ऐसे में टीम इंडिया इसमें खेलने उतरेगी, इस फैसले के बाद यह साफ हो गया है कि भारत-पाकिस्तान भिड़ंत केवल एशिया कप या आईसीसी टूर्नामेंट जैसे मंचों पर ही देखने को मिलेगी।
pc- crictracker.com
You may also like
प्रधानमंत्री के मेट्रो रूट उद्घाटन से पहले ममता का दावा, कहा- ब्लूप्रिंट मैंने तैयार किया था
इंदौर: श्मशान घाट में तांत्रिक क्रिया का आरोप, सिंदूर, अंडे और शराब की बोतल मिलने से फैली सनसनी, परिजनों का हंगामा
एसएमजेएन महाविद्यालय में ज्ञान का दीक्षारंभ, युवाओं को मिली जीवन की दिशा
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को दी बड़ी सौगात, 196 को मिलेगा एसडी और एसीपी का लाभ
सुप्रीम कोर्ट ने असम में पत्रकारों के खिलाफ किसी भी निरोधात्मक कार्रवाई पर रोक लगाई