इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की अंता विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस पूरे जोर शोर से लगी है। हालांकि भाजपा के लिए एक राहत की खबर हैं। पार्टी के पूर्व विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी रामपाल मेघवाल ने अपना नामांकन वापस लेते हुए भाजपा में वापसी कर ली है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक प्रेस वार्ता में इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि पार्टी मेघवाल को मनाने में सफल रही है।
क्या बोले पार्टी अध्यक्ष
मीडिया रिपोटर्स की मानेे तो राठौड़ ने कहा कि इस फैसले से पार्टी को रणनीतिक मजबूती मिली है। अब भाजपा इस उपचुनाव में पहले से कहीं अधिक मजबूत स्थिति में है। उन्होंने दावा किया कि अंता में भाजपा स्पष्ट बहुमत से जीत दर्ज करेगी। पूर्व विधायक रामपाल मेघवाल ने शनिवार को प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ से मुलाकात की। अब उन्होंने पुनः भाजपा परिवार में वापसी कर ली है।
मिठाई खिलाकर किया गया स्वागत
बैठक के दौरान, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने खुद रामपाल मेघवाल को मिठाई खिलाकर उनका स्वागत किया। राठौड़ ने कहा, भाजपा एक परिवार है, यहां मनभेद नहीं, केवल मतभेद हो सकते हैं। मेघवाल जी की वापसी से संगठन और मजबूत हुआ है। मेघवाल ने भी अपनी प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि वह पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन की जीत सुनिश्चित करने के लिए जनता के बीच काम करेंगे।
pc- navbharat
You may also like

पीकेएल-12 (एलिमिनेटर-2): पटना पाइरेट्स ने बेंगलुरू बुल्स को हराया, एलिमिनेटर-3 में तेलुगू टाइटंस से भिड़ंत तय

एशिया ट्रायथलॉन जूनियर एवं अंडर-23 चैंपियनशिप के लिए एमपी के चार खिलाड़ियों का चयन

महेंद्र गोयनका ने लगाए विधायक संजय पाठक पर आरोप, कहा मरे जंगली जानवर फिकवाये

वृंदावन के निधिवन में रहस्यमय घटनाएं: बुजुर्ग महिला के खुलासे

तेलंगाना में पुलिस को बीयर का ऑर्डर देने वाला युवक गिरफ्तार




