इंटरनेट डेस्क। गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आईपीएल 2025 का 39वां मैच खेला गया। इस मैच में गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले विकेट के लिए 74 गेंदों में 114 रनों की पार्टनरशिप कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
इस मैच में शानदार शतकीय साझेदारी निभाकर इन दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल में एक नया रिकॉर्ड बना लिया है जिसे तोड़ पाना काफी मुश्किल है। आईपीएल इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी भारतीय जोड़ी ने 6 बार शतकीय साझेदारी निभाई हो। इसके अलावा गिल और सुदर्शन की जोड़ी ने इस सीजन में 8 मैचों की 8 पारियों में 56 की औसत से 448 रन बनाए हैं।
इसमें दो शतकीय पार्टनरशिप और दो अर्धशतकीय साझेदारी है, इस सीजन में शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी 400 से अधिक रन बनाने वाली पहली जोड़ी बन गई है। आईपीएल इतिहास में साई सुदर्शन और शुभमन गिल की जोड़ी पहली भारतीय जोड़ी है, जो 6 बार शतकीय साझेदारी निभा चुकी है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
नशे के कारोबार को जड़ से खत्म करने के लिए पंजाब सरकार प्रतिबद्ध : अमन अरोड़ा
भारत में मेरी पत्नी मुझसे भी बड़ी हस्ती हैं : अमेरिकी उपराष्ट्रपति
विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर 'जग्गू दादा' ने दिया खास संदेश
सिविल सेवा परीक्षा : तीसरे प्रयास में शक्ति बनी टॉपर, कभी दो नंबर से रह गई थी
टैरिफ वॉर के बावजूद इस साल 6.2 प्रतिशत रहेगी भारत की विकास दर : आईएमएफ