Top News
Next Story
Newszop

Congress: राहुल गांधी का पीएम पर निशाना, कहा-घबरा गए हैं मोदी, तभी उल्टी सीधी बात बोल रहे हैं

Send Push

इंटरनेट डेस्क। हरियणाणा में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं अगले महीने की पांच तारीख को यहां वोटिंग होगी। ऐसे में राजनीतिक पार्टियों के नेता लगातार रैलिया कर रहे हैं और प्रचार प्रसार में जुटे हुए है। ऐसे में राहुल गांधी भी हिसार में रैली करने पहुंचे और उन्होंनेे यहा पर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अग्निवीर क्या है मैं आपको बताता हूं। पहले आपको याद है वन रैंक वन पेंशन हुआ। अफसरों की जेब में पैसा गया। थोड़ा पैसा उधर गया। अडानी को हथियार खरीदवाते हैं, अब इन्हें ये भी चिंता हो गई, कि जवानों को पेंशन भी देनी है। तो ये अग्निवीर लेकर आ गए।

image

किसानों-गरीबों को सीधे रुपये दूंगा- राहुल गांधी
इसके साथ ही राहुल गांधी ने प्रचार के दौरान कहा कि सबसे पहले गरीब लोगों की जेब में पैसा डालना है। मैंने लोकसभा में वायदा किया था, मैंने वायदा किया था कि हर गरीब परिवार के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए साल के अंदर डालेंगे। ये मैं छोड़ूंगा नहीं, आज नहीं कल। जितना पैसा इन्होंने अंबानी अडानी को दिया है उतना पैसा मैं निकालकर किसानों, गरीबों को दूंगा। भाजपा सरकार में किसानों से उनका हक छीना जाता है। आपको अपनी फसलों का सही दाम मिलता है। अरे ये पैसा किसी न किसी की जेब में तो जा रहा है। ये सिर्फ अडानी और अंबानी की जेबों में जा रहा है। 

image

मोदी को लिया निशाने पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राहुल गांधी ने रैली में संबोधन की शुरुआत करते हुए कहा कि नॉर्मली आम तौर पर बब्बर शेर अकेला दिखता है, यहां पर हजारों टाइगर बैठे हुए हैं। मोदी जी का चेहरा देखा है आजकल। पहले 56 इंच की छाती हुआ करती थी। अब कहते हैं नॉन बॉयोलॉजिकल हूं, मेरा भगवान से सीधा रिश्ता है। घबरा गए हैं, तभी उल्टी सीधी बात बोल रहे हैं।

pc- aaj tak,theprint.in, zee business

 

Loving Newspoint? Download the app now