इंटरनेट डेस्क। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को एक बड़ा झटका लगा है। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए हैं। मैनचेस्टर टेस्ट में बैटिंग करने के दौरान पंत के पैर में फ्रैक्चर में हो गया था। इसको लेकर बीसीसीआई ने ये साफ कर दिया है कि पंत अब इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने पंत को लेकर प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि चौथे टेस्ट मैच के दौरान दाएं पैर में लगी चोट की वजह से ऋषभ पंत इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज नारायण जगदीशन को टीम में शामिल किया गया है।
चौथे टेस्ट मैच के बाद हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया के हेड कोच ने कहा कि ऋषभ पंत सीरीज से बाहर हो गए हैं। टूटे पैर के साथ बल्लेबाजी करने के लिए उनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है। इससे पहले ज्यादा लोगों ने ऐसा नहीं किया है।
pc- espncricinfo.com
You may also like
प्रभात रैली के माध्यम से लोगों को विश्व बाघ दिवस पर किया गया जागरूक
कोरबा : डिजिटल कोरबा की ओर बढ़ता हर कदम – तकनीक से जुड़ता हर नागरिक
कोरबा : गंदगी करने वालों के साथ अब कोई रियायत नहीं, होटल पर निगम ने लगाया 50 हजार रुपये का अर्थदण्ड
17 सूत्री मांगों को लेकर तहसीलदार और नायब तहसीलदारों की हड़ताल शुरू
तीन कक्षों का प्लास्टर गिरा, बाल-बाल बचे 45 छात्र