इंटरेनट डेस्क। राजस्थान के अलवर में बीते दिनों शिवा पार्क थाना इलाके में अमित सैनी नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली थी। लेकिन अब इस मामले में कई नए मोड़ आ गए हैं जो आपको भी हिलाकर रख देंगे। यहां युवक को पुलिस ने चोरी के मामले में हिरासत में लिया था, उस दौरान युवक के साथ 16 साल के नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया था, युवक अमित सैनी के साथ हिरासत में लिए गए नाबालिग का कहना है कि पुलिस ने अमित को लॉकअप में बहुत टॉर्चर किया, दूसरे कमरे में ले जाकर 4 बार पीटा, नाबालिग ने दावा किया कि 16 केस कबूल करने का दबाव बनाया, इतना ही उसके प्राइवेट पार्ट के बाल तक उखाड़ दिए।
सुसाइड नोट में लिखे पुलिसकर्मियों के नाम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नाबालिग ने कहा कि मैंने उन्हें बताया कि मैं नाबालिग हूं, फिर भी पुलिस ने मेरी उम्र 19 लिखी और लॉकअप में रखकर पीटा। पुलिस ने अमित के पर्स-मोबाइल भी नहीं लौटाए, 9 जुलाई को लॉकअप से बाहर आकर अमित ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया, सुसाइड नोट में उसने 3 पुलिसकर्मियों के नाम लिखे है।
बारी-बारी से किया टॉर्चर
मीडिया रिपाटर्स की माने तो नाबालिग ने बताया कि मैंने 5 जुलाई को अमित सैनी के कहने पर कबाड़ का सामान उठाया था, वह चिकानी में कबाड़ी को बेच दिया, फिर पुलिस मुझे उस कबाड़ी की दुकान पर लेकर गई, वहां से चोरी का माल बरामद कर मुझे थाने ले गई और लॉकअप में बंद कर दिया, तीन घंटे लॉकअप में बंद रखा, करीब तीन घंटे बाद अमित को भी लाकर बंद कर दिया, पुलिस हमें बारी-बारी से दूसरे कमरे में बुलाकर टॉर्चर करती रही।
pc- ndtv raj
You may also like
असम में मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने पार्टी संगठन को मजबूत करने की रणनीति पर किया मंथन
बिहार में मतदाताओं को जागरूक करेंगे अभिनेता क्रांति प्रकाश और अभिनेत्री नीतू चंद्रा
धमतरी :फ्लावर रूट बनेगा रूद्री-गंगरेल मार्ग, रोपे गए फूल प्रजातियों के पौधे
लंबित मांगों को लेकर एनएचएम कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
आपदा में बह गए लोगों की तलाशी का अभियान जारी रहेगा, सेना लौटी