इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को आज दिल्ली जाना था, लेकिन रात में एसएमएस अस्पताल में लगी आग के कारण उनका दौरा रद्द हो गया। मुख्यमंत्री की दिल्ली में कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकातें और बैठकें तय थीं लेकिन उन्होंने घटना की गंभीरता को देखते हुए पूरा दौरा रद्द कर दिया, उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज के आदेश दिए हैं और खुद नजर बनाएं हुए है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि सरकार इस पूरी घटना की हर पहलू से जांच कराएगी ताकि भविष्य में ऐसी कोई त्रासदी दोबारा न हो।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने घटना को बेहद दुखद बताया और संवेदनशीलता दिखाते हुए रात करीब ढाई बजे खुद एसएमएस अस्पताल पहुंचे, वहां उन्होंने ट्रोमा आईसीयू में लगी आग की स्थिति का जायजा लिया, इस दौरान चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, अस्पताल प्रशासन और जिला प्रशासन मौजूद रहा।
pc-aaj tak
You may also like
तेलंगाना में ओबीसी कोटा बढ़ाने के खिलाफ याचिका पर विचार करने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने माले में मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद घासन मौमून से की मुलाकात
हर वर्ग की सेवा का है संकल्प: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अफगानिस्तान को झटका, नहीं खेलेंगे सफी
महाराष्ट्र में भी हो 'एसआईआर', यहां फर्जी मतदाताओं की संख्या ज्यादा : संजय निरुपम