इंटरनेट डेस्क। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूलीहमेशा भाजपा पर हमलावर रहते है। वो मौका देखते ही पार्टी को निशाने पर लेते है। ऐसे में एक बार फिर से उन्होंने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अंता विधानसभा क्षेत्र के बीजेपी विधायक कंवरलाल मीणा को न्यायालय द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद उनकी सदस्यता स्वतः समाप्त हो चुकी थी, इसके बावजूद बीजेपी सरकार संविधान के अनुच्छेद 161 का दुरुपयोग कर उनकी सजा माफ कराने की कोशिश कर रही है।
क्या बोले जूली
खबरों की माने तो जूली ने बताया कि कंवरलाल मीणा पर 27 मुकदमे दर्ज हैं और उनकी आम छवि भी विवादित रही है, ऐसे व्यक्ति की सजा माफी करना न केवल कानून की अवहेलना है बल्कि न्यायपालिका और लोकतंत्र की गरिमा को भी ठेस पहुंचाएगा।
जनकारी के अनुसार टीकाराम जूली ने कहा कि यह कदम जनता के विश्वास को कमजोर करेगा और यह संदेश जाएगा कि राजनीतिक दबाव में दोषियों को राहत मिल सकती है। टीकाराम जूली ने आगे कहा कि यदि दोषसिद्ध विधायकों और सांसदों को राजनीतिक समर्थन से सजा से राहत मिलती है तो आमजन का न्याय व्यवस्था और लोकतंत्र में विश्वास डगमगा जाएगा।
pc- ndtv raj
You may also like
गुरु नानक सभा के श्रद्धालु चलिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना
विश्व विख्यात पुष्करणा ओलम्पिक सावा दस फरवरी काे
Flipkart Festive Dhamaka Sale: 90 हजार से सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro, हाथ से छूट न जाए मौका
चीन की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में पर्यटकों की संख्या में उछाल ने खींचा विदेशी मीडिया का ध्यान
भारत के आईटी सर्विस सेक्टर की सस्टेनेबल ग्रोथ पिछले तीन वर्षों की ट्रेंडलाइन से ऊपर रहने की उम्मीद : रिपोर्ट