इंटरनेट डेस्क। टीम इंडिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट मैच में 336 रनों से मात दी। इस मैच में जीत के हीरो कई रहे उनमें से एक नाम हैं बिहार के लाल आकाश दीप का। जिन्होंने एजबेस्टन के मैदान पर कमाल की गेंदबाजी की और 10 विकेट लेने में सफल रहे। इंग्लैंड की दूसरी पारी में आकाश दीप ने 6 विकेट लेने में सफलता हासिल की। ऐसा करते ही आकाश दीप ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।
आकाश एजबेस्टन के मैदान पर टेस्ट मैच की चौथी पारी में बतौर विदेशी खिलाड़ी 5 विकेट हॉल करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। उसने पहले किसी भी गेंदबाज ने इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलते हुए चौथी पारी में 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल नहीं की थी।
इससे पहले इस मैदान पर चौथी पारी में विदेशी तेज गेंदबाज की ओर से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी परफॉर्मेंस करने का रिकॉर्ड पैट कमिंस के नाम था, कमिंस ने साल 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में इस मैदान पर 32 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
pc- espncricinfo.com
You may also like
प्री-डायबिटीज़: अगर डायबिटीज़ का ख़तरा है, तो ये बातें जानना ज़रूरी है
आमेर किले की दीवारों में दबी हैं सदियों पुरानी चीखें? वीडियो में जानिए वो खौफनाक राज़ जो आज भी लोगों को डराते है
पुलिस थाने में घुसते ही बोला आरोपी, 'मैंने कई लाशें दफनाईं', मगर अब मेरी जान को है खतरा, कबूलनामा देखकर पुलिस को भी आग गया पसीना
गोवा से 150 किमी की दूरी पर हैं ये खूबसूरत जगहें, घूमने का बनाएं प्लान
Boss ने छुट्टी पर गई महिला से कर दी ऐसी डिमांड, सुनते ही हुई आगबबूला