इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के बसमहुआ गांव में एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। बताया जा रहा हैं कि पीड़िता आंगन में स्नान कर रही थी, इस दौरान पड़ोस के रहने वाले दो युवक आए और झांकने लगे, पीड़िता ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, आरोपियों के नाम राहुल और देवेंद्र हैं।
क्या हुआ आगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस मामले में पुलिस को पीड़िता ने बताया कि जब वह नहा रही थी तो राहुल और देवेंद्र झांक रहे थे, इसका विरोध करने पर दोनों आरोपी ईंट-पत्थर और लाठी-डंडा लेकर उनके घर में घुस गए, आरोपियों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उनकी नाबालिग दो बेटियों ने बचाने की कोशिश की, आरोपियों ने बेटियों को भी नहीं बख्शा और सभी को लाठियों और ईंट से मारा।
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घटना के समय कमरे में मौजूद एक छोटी बच्ची मेज पर बैठी रोती रही, वह किसी तरह मेज से कूदकर बाहर निकली और अपनी जान बचाई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पीड़िता ने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
pc- istockphoto.com
You may also like
Cannes 2025 : जैकलीन फर्नांडीज के चेरी रेड गाउन लुक ने जीता फैन्स का दिल
राजस्व विभाग की कार्रवाई पर पाली जिले में आक्रोश! कलेक्टर ऑफिस के बाहर किसानों का उग्र प्रदर्शन
'पूरा देश, सेना और सैनिक PM मोदी के चरणों में नतमस्तक', मंत्री के बाद मध्य प्रदेश के डिप्टी CM ने दिया विवादित बयान
job news 2025: सीसीआईएल में निकली हैं 147 पदों पर भर्ती, कर दें आप भी इस तारीख तक आवेदन
Ketu transit 2025 : केतु की चाल और आपकी राशि का हाल, जानें छाया ग्रह केतु के राशि परिवर्तन का फल