इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मॉनसूनी भारी बारिश का दौर एक बार फिर से शुरू होने वाला है। पिछले एक सप्ताह से तेज बारिश का दौर रूका हुआ है। हालांकि कई कई जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिल रही है। वहीं कल यानी शनिवार 26 जुलाई से प्रदेश में एक बार फिर मौसम पलटने वाला हैै। यह मॉनसून की बारिश का चौथा दौर होगा जब पूरे प्रदेश में तेज बारिश का सिलसिला चलेगा। मौसम विभाग की ओर से अगले चार पांच दिन तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
आज 11 जिलों में अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो मॉनसून की बारिश का ताजा अपडेट जारी किया गया है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में कल से भारी से अति भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को भी 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें अलवर, बारां, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले शामिल है। कल शनिवार 26 जुलाई को प्रदेश के 20 जिलों में भारी में अति भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है।
जानिए कहां होगी अति भारी बारिश
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो शनिवार को बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, करौली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक और उदयपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
pc- firstindianews.com
You may also like
कारगिल युद्ध में जब जनरल मुशर्रफ़ के फ़ोन से भारत को मिली अहम जानकारी
किन हालात में हुआ जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा और कौन होगा अगला उपराष्ट्रपति?
शनि देव की प्रसन्नता के संकेत: जानें शुभ संकेतों के बारे में
श्राप से पीड़ित महाराजा ने मां करणी की उपासना से पाया उद्धार फिर बनवा दिया विश्वविख्यात मंदिर, वीडियो में देखे रोचक निर्माण गाथा
झालावाड़ स्कूल हादसा को लेकर CM भजनलाल का बड़ा फैसला ! ये एक्शन लेगी सरकार