इंटरनेट डेस्क। राजस्थान भाजपा अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा भारतीय सेना और चुनाव आयोग पर की गई हालिया टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि जब एक “55 वर्षीय युवा नेता” दिशाहीन होकर असंगत बयान देता है, तो उसकी लापरवाही की कीमत पूरे देश को चुकानी पड़ती है।
क्या बोले राठौड़
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मदन राठौड़ ने कहा, ’हर चुनाव से पहले कांग्रेस और राहुल गांधी अपने राष्ट्र-विरोधी टूलकिट का इस्तेमाल करते हैं, उनका उद्देश्य सिर्फ भ्रम फैलाना, अराजकता पैदा करना और लोकतंत्र को कमजोर करना होता है, वे संवैधानिक संस्थाओं जैसे न्यायपालिका, चुनाव आयोग और सशस्त्र बलों पर लगातार हमले करते हैं।
सबूत दे राहुल गांधी
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस नेता द्वारा लगाए गए चुनाव आयोग संबंधी आरोपों को झूठा, निराधार और सबूत विहीन बताया, उन्होंने कहा कि अगर मतदाता सूची में कोई गड़बड़ी है तो उसे सबूतों के साथ आयोग को दिया जाना चाहिए, इसके बजाय राहुल गांधी सार्वजनिक मंचों से आरोप लगाकर नागरिकों को गुमराह करना पसंद करते हैं।
pc- abp news
You may also like

(अपडेट) रीवा से दिल्ली के लिये 72 सीटर विमान भरेगा उड़ान, मुख्यमंत्री और केन्द्रीय मंत्री नायडू 10 नवम्बर को करेंगे रवाना

मुरैना: अज्ञात हत्यारों ने की महावीर शुक्ला की गोली मारकर हत्या

उज्जैन जिले में अनियमितता पाए जाने पर पेट्रोल पम्प सील

दिग्गज अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

केरल : सबरीमाला सोना चोरी मामले में एसआईटी की चौथी गिरफ्तारी





