पुलकित मित्तल | राजस्थान न्यूज़ | 15 अप्रैल 2025
Hindi Version:
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (RPCC) ने सोमवार देर शाम एक बड़ा संगठनात्मक फैसला लेते हुए राज्य में 10 नई जिला कांग्रेस कमेटियों (DCC) के गठन की घोषणा की है। प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नए डीसीसी गठन और कुछ पुराने यूनिट्स के पुनर्गठन के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।
इस बदलाव के बाद राजस्थान में डीसीसी यूनिट्स की संख्या बढ़कर कुल 50 हो गई है, और ये बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।
🆕 गठित की गईं नई DCC यूनिट्स और उनके विधानसभा क्षेत्र:
राजस्थान कांग्रेस के इस कदम को पार्टी की ग्रामीण और शहरी इलाकों में जमीनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। इससे स्थानीय नेतृत्व को अधिक प्रतिनिधित्व मिलेगा और पार्टी संगठनात्मक रूप से ज्यादा सक्रिय हो पाएगी।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह विस्तार कांग्रेस की निकाय और पंचायत चुनावों को ध्यान में रखते हुए की गई रणनीतिक तैयारी का हिस्सा है।
You may also like
पेट में जाते ही पथर बन जाती हैं ये 5 चीजें, खाने से पहले 100 नहीं, 1000 बार सोच लें! सिर्फ ऑपरेशन है इसका इलाज ☉
न चीरा और न टांका, चश्मे को आप कह सकेंगे टाटा और 5 मिनट में लौट आएगी आंखों की रोशनी..? ☉
भगवान के वरदान से कम नहीं यह सदाबहार का पौधा. जाने अभी ☉
दुनिया में मार्गदर्शन का केन्द्र बिन्दु रही हमारी संस्कृति : मोहन भागवत
मंदसौर में चल रहें महासोमयज्ञ में शामिल हुए मुख्यमंत्री, दी आहुति