इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार लगातार काम कर रही हैं और नई नई योजनाओं से लोगों को लाभ भी पहुंचा रही है। ऐसे में ने एक बार फिर से प्रदेश के लोगों को बड़ी सौगात दी है। अब जोधपुर की ग्राम पंचायत नंदवान (लूणी) के लोगों को सौगात मिली है। खबरों की माने तो संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने शुक्रवार को यहां 86 लाख रुपए की लागत से नंदवान से चावड़ों की ढाणी सडक़ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास किया हैं।
क्या कहा मंत्री ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जोगाराम पटेल ने इस संबंध में कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार सडक़ तंत्र के सुदृढ़ीकरण के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार ने बजट में सडक़ तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं उन्नयन के लिए 7 हजार 690 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया है। इसी कड़ी में यह काम किए जा रहे है।
हर घर तक पहुंचेगा नल
संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा प्राथमिकता के आधार पर क्रमिक रूप से क्षेत्र की सभी सडक़ों का निर्माण करवाया जा रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नंदवान से चावड़ों की ढाणी तक 5.15 किमी सडक़ का निर्माण तय समयावधि में पूर्ण कर लोकार्पण किया जाएगा। इसके साथ ही संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि जल जीवन मिशन की समयावधि वर्ष 2028 तक बढ़ाई गई है, जिससे प्रदेश में हर घर तक नल से जल पहुंचेगा।
PC- business-standard.com
You may also like
IPL 2025: धोनी ने आईपीएल के नए रोबोटिक डाॅग को बीच मैदान किया उल्टा, देखें वायरल वीडियो
ममता की तुष्टिकरण की राजनीति के कारण बंगाल बन रहा बांग्लादेश : समिक भट्टाचार्य
गढ़वा में पानी से भरे गड्ढे में डूबकर चार बच्चों की मौत, गांव में मचा कोहराम
Rashifal 16 April 2025: इन राशि के जातकों के लिए शुभ होगा दिन, मिलेगा आपको कोई बड़ा फायदा, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
कानपुर में कार और बस की जोरदार टक्कर, दो महिला शिक्षक समेत तीन लोगों की मौत