इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया है। 37 साल का यह ऑलराउंडर करियर के आखिरी दो मैच अब अपने घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। वैसे रसेल ने एक ऐसा रिकॉर्ड भारत के खिलाफ बनाया जिसका टूटना मुश्किल है।
दरअसल, साल 2011 में भारत ने वेस्टइंडीज का दौरा किया था। तब नॉर्थ साउंड में हुए वनडे में आंद्रे रसेल ने नौवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी और नाबाद 92 रन की पारी खेली थी। 64 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने आठ चौके और पांच छक्के लगाए थे। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.75 का रहा था।
नाबाद 92 रन वनडे क्रिकेट में नौवें या इससे निचले नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ियों में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर है। उनके बाद वेस्टइंडीज के ही रवि रामपॉल का नंबर आता है, जिन्होंने 2011 में ही विशाखापत्तनम में वनडे में 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 75 गेंद पर नाबाद 86 रन बनाए थे। रसेल द्वारा वनडे में बनाया गया यह रिकॉर्ड शायद ही कोई नौवें या इससे नीचे बैटिंग करने वाला खिलाड़ी तोड़ पाए।
pc- newsbytesapp.com
You may also like
दिल्ली सरकार सेवा भाव से काम कर रही है : कपिल मिश्रा
बिहार की तरह बंगाल में भी चुनाव से पहले वोटर लिस्ट की जांच हो सकती है : सुवेंदु अधिकारी
विदेश तक पहुंचेगी गुना के गुलाब और धनिया की खुशबू
बच्चों को समय-समय पर मिले प्रतिभा प्रदर्शित करने का मंच : निर्मला भूरिया
Saiyaara: बॉक्स ऑफिस पर तूफान, पहले दिन 1.90 लाख टिकटों की बिक्री