Next Story
Newszop

India-America: डैमेज कंट्रोल करते दिखे ट्रंप, कुछ ही घंटों में पलटे बयान से, कहा- मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा

Send Push

इंटरनेट डेस्क। अपने बयानों और फैसलों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहने वाले डोनाल्ड ट्रंप अब डैमेज कंट्रोल करते दिख रहे हैं। उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री को अपना खास दोस्त बताया। शुक्रवार को जब उनसे भारत-अमेरिका के संबंधों को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह हमेशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त रहेंगे और भारत-अमेरिका संबंधों को बहुत खास रिश्ता करार दिया।

क्या बोले ट्रंप
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं हमेशा पीएम मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक महान प्रधानमंत्री हैं। लेकिन मुझे इस समय उनकी कुछ नीतियां पसंद नहीं हैं। हालांकि भारत और अमेरिका का रिश्ता बहुत खास है, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। कभी-कभी ऐसे पल आते हैं।

ट्रंप ने दी सफाई
”ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर दिए गए बयान को लेकर भी सफाई दी। उन्होंने पहले लिखा था कि “अमेरिका ने भारत और रूस को चीन के हाथों खो दिया है।” इस पर उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता ऐसा हुआ है। हां, मैं निराश जरूर हूं कि भारत रूस से इतना तेल खरीद रहा है। मैंने उन्हें यह स्पष्ट कर दिया है। हमने भारत पर 50 प्रतिशत का बहुत बड़ा टैरिफ लगाया है। लेकिन जैसा कि आप जानते हैं, मेरा मोदी से अच्छा तालमेल है।

pc- amar ujala

Loving Newspoint? Download the app now