अगली ख़बर
Newszop

Rajasthan: भजनलाल सरकार युवाओं के लिए करने जा रही दिसंबर में ये बड़ा काम, अधिकारियों को दिए...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे होने वाले है। ऐसे में सरकार अब कुछ और बड़े काम करने जा रही है। राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी सौगात देने का प्लॉन तैयार कर चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य में दिसंबर महीने में ‘रोजगार उत्सव’ आयोजित कर 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन नियुक्तियों का उत्सव होने के साथ ही प्रदेश में रोजगार और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय भी खोलेगा।

युवाओं को मिलेगा लाभ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सभी लंबित भर्तियों को शीघ्र निस्तारित कर पात्र अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नौकरी देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, युवा शक्ति ही राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है। सरकार का प्रयास है कि हर योग्य युवा को सम्मानजनक रोजगार मिल। दिसंबर माह में राज्यभर में आयोजित होने वाले रोजगार मेलो में विभिन्न विभागों की चयन प्रक्रियाएं पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।

कई विभागों में होगी निुयक्ति
मुख्यमंत्री की पहल पर रोजगार उत्सव के दौरान जेल विभाग में 900 जेल प्रहरी, पशुपालन विभाग में 2,500 पशुधन सहायक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लगभग 14,000 पद, ग्रामीण विकास विभाग में करीब 2,600 पद और खान विभाग में 100 से अधिक नियुक्तियां दी जाएगी।

pc- ndtv raj

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें