इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार के 2 साल पूरे होने वाले है। ऐसे में सरकार अब कुछ और बड़े काम करने जा रही है। राज्य सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए बड़ी सौगात देने का प्लॉन तैयार कर चुकी है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर राज्य में दिसंबर महीने में ‘रोजगार उत्सव’ आयोजित कर 20 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। यह आयोजन नियुक्तियों का उत्सव होने के साथ ही प्रदेश में रोजगार और आत्मनिर्भरता का नया अध्याय भी खोलेगा।
युवाओं को मिलेगा लाभ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने संबंधित अधिकारियों को सभी लंबित भर्तियों को शीघ्र निस्तारित कर पात्र अभ्यर्थियों को जल्द से जल्द नौकरी देने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा, युवा शक्ति ही राजस्थान की सबसे बड़ी ताकत है। सरकार का प्रयास है कि हर योग्य युवा को सम्मानजनक रोजगार मिल। दिसंबर माह में राज्यभर में आयोजित होने वाले रोजगार मेलो में विभिन्न विभागों की चयन प्रक्रियाएं पूरी कर अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे।
कई विभागों में होगी निुयक्ति
मुख्यमंत्री की पहल पर रोजगार उत्सव के दौरान जेल विभाग में 900 जेल प्रहरी, पशुपालन विभाग में 2,500 पशुधन सहायक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में लगभग 14,000 पद, ग्रामीण विकास विभाग में करीब 2,600 पद और खान विभाग में 100 से अधिक नियुक्तियां दी जाएगी।
pc- ndtv raj
You may also like

रंगदारी के दो मामलों में 6 अपराधी गिरफ्तार: हजारीबाग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, देसी पिस्तौल और आठ कारतूस बरामद

गाजा के पास बड़ा विशाल सैन्य अड्डा बनाएगा अमेरिका... क्या ट्रंप कर रहे बड़े प्लान पर काम? इजरायल पर क्या होगा असर?

हत्या के मामले में दिल्ली के वकील को 'सुप्रीम' राहत, हरियाणा एसटीएफ को छोड़ने के दिए आदेश

Delhi Blast News: दिल्ली ब्लास्ट से कितने दिन पहले डॉ. उमर ने खरीदी थी कार, सामने आई नई जानकारी

ind vs sa: भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच का टॉस होगा खास, इन दो महान शख्सियतों की वजह से बनेगा ऐतिहासिक




