Joke 1:
गोलू -पहले मैं किराए के मकान में रहता था,
भोलू -फिर क्या हुआ …फिर मैंने मकानमालिक को ipl में लगने
वाले सट्टा के बारे में बताया,
अब वो भी मेरे साथ किराए के
मकान में रहता है।
Joke 2:
पत्नी: जब हमने शादी की थी तब तो
आप मुझे बड़े प्रशसनीय नामों से
बुलाते थे,
जैसे मेरी रस मलाई, मेरी रबड़ी,
लेकिन अब इन नामों से क्यों नहीं
बुलाते?
पतिः दूध की मिठाई कितने दिन
ताज़ी रहेगी?

Joke 3:
ग्राहक- तुम्हारी भैंस की एक आंख
खराब है, फिर भी तुम
इसके र25000 मांग रहे हो ।
आदमी- तुम्हें भैंस दूध के लिए चाहिए या
नैन मटक्का के लिए चाहिए?
Joke 4:
आज बहुत दिनों बाद पुरानी महबूबा से बात हुई,
उन्होंने पूछा- कैसे हो?
हमने कहा- आंखों मे चुभन, दिल में जलन, सांसें भी हैं कुछ थमी थमी सी, है सब तरफ धुआं धुआं सा,
उन्होंने कहा – अभी तक हमारे इश्क में हो ?
हमने कहा- नही दिल्ली में हैं ।।

Joke 5:
बीवी ने नई सिम खरीदी और सोचा कि पति को सरप्राइज दूंगी।
वह किचन में गई और पति को फोन किया।
बीवी: हैलो डार्लिंग.. पति (धीरे से बोलते हुए): तुम बाद में फोन करना, अभी वो किचन में है।
पति का अब अस्पताल में इलाज चल रहा है..
You may also like
भारत` के इस गाँव में बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात
नींद` में गैर महिला के अश्लील सपने देख रहा था पति बीवी को आया गुस्सा तो कर दिया काण्ड
गोल` मटोल सा दिखने वाला यह फल करेगा छमा छम पैसों की बरसात छोटे से जमीन के टुकड़े में बन जाओगे अंबानी
सिर्फ` 5 मिनट में नींद आयेगी वो भी बिना दवाँ के बस अपनी कलाई के इस बिंदु को दबाएँ और फिर देखे कमाल जरूर पढ़े और शेयर करे
दलाल स्ट्रीट को अपकमिंग जीएसटी मीटिंग से बड़ी उम्मीद! बड़े ऐलान से इन सेक्टर के स्टॉक्स में बढ़ेगी रौनक