इंटरनेट डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में भले ही टीम इंडिया 1-2 से पीछे चल रही हो, लेकिन कप्तान शुभमन गिल का बल्ला खूब चल रहा है। कप्तान गिल ने अब तक 8 पारियों में 90.25 की औसत से कुल 722 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं। अब पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में, जो कि द ओवल में खेला जाना है, उसमें उनकी नजरें कई रिकॉर्ड पर है।
अगर लंदन के द ओवल में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच में गिल एक और शतक जड़ देते हैं तो वह वेस्टइंडीज के दिग्गज क्लाइड वॉलकॉट के 1955 में बनाए गए वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। वॉलकॉट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक ही टेस्ट सीरीज में 5 शतक जड़े थे, जो आज भी एक रिकॉर्ड है।
इसके साथ ही गिल मौजूदा समय में दिग्गज सुनील गावस्कर और विराट कोहली के क्लब में हैं जिन्होंने एक ही टेस्ट सीरीज में चार शतक बनाए है। लेकिन आखिरी टेस्ट में अगर गिल एक और शतक जड़ लेते हैं तो वह खास उपलब्धि हासिल करेंगे।
pc- espncricinfo.com
You may also like
बाबा रामदेव ने बताया सफेदˈ बाल को काले करने का उपाय घर में ही मौजूद हैं नुस्खे
31 जुलाई, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
लक्ष्मी इंडिया फाइनेंस IPO मे अब तक रिटेल निवेशकों की भागीदारी अधिक, GMP फिसला
Monsoon Session: शाह पर खरगे का पलटवार, राज्यसभा में उपस्थित ना होकर पीएम मोदी ने सदन का अपमान किया
रात को ले जा रहाˈ था भगाकर जब हो गई सुबह तो प्रेमिका का चेहरा देखकर पांव तले खिसक गई ज़मीन