इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में बारिश का दौर फिर से शुरू हो चुका है। मंगलवार को राजधानी जयपुर, सीकर, उदयपुर, बांसवाड़ा, सिरोही, दौसा सहित कई कई जिलों में बारिश देखने को मिली है। हालांकि कई जिलों में तेज गर्मी के साथ उमस बढऩे से लोगों को परेशानी का भी सामना करना पड़ा है।
मौसम विभाग के अनुसार की ओर दक्षिणी राजस्थान के उदयपुर और जोधपुर संभाग में आगामी 2-3 दिन मेघगर्जन के साथ मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं कोटा, अजमेर, जयपुर, भरतपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने से फिर से तापमान में कमी आ सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस माह के आखिरी सप्ताह में बंगाल की खाड़ी में नया मानसूनी तंत्र बनने से प्रदेशभर मानसून सक्रिय होगा। जिससे अधिकांश हिस्सों में वर्षा की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम सिरोही में 21.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
राजधानी जयपुर में 35.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान हुआ रिकॉर्ड
वहीं राजधानी जयपुर में 35.0 डिग्री, सीकर में 34.2 डिग्री, कोटा में 33.4 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 35.4 डिग्री, अजमेर में 34.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 32.9, जैसलमेर में 38.0 डिग्री, जोधपुर में 37.5 डिग्री, बीकानेर में 37,0 डिग्री, चूरू में 37.2 डिग्री, श्री गंगानगर में 37.9 डिग्री, नागौर में 36.0 डिग्री, डूंगरपुर में 32.6 में डिग्री, जालौर में 36.2 डिग्री, सिरोही में 34.5 डिग्री, करौली में 34.2 डिग्री और दौसा में 34.6 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मौसम विभाग की ओर से मंगलवार को रिकॉर्ड किया गया है।
PC:zeenews.india
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जयपुर से ग़ायब हुए 6 मासूम, सभी एक ही परिवार से जुड़े… रहस्यमयी चिट्ठी और संदिग्ध नाम ने खड़ा किया बड़ा सवाल
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे तो आयकर विभागˈ का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इन में रहतीˈ है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है
Upcoming Cars in India: 2025 की टॉप अपकमिंग कारें, आते ही धमाल मचा देंगी ये 5 नई गाड़ियां
'घूरना बंद करो..', महविश ने दे दी सबको हिदायत, बॉस लेडी बन दिखाया टशन, स्कर्ट के साथ शर्ट पहन लगीं गजब