खेल डेस्क। मिचेल मार्श (117) की तूफानी शतकीय पारी के दम पर आईपीएल 2025 में गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉप पर चल रही गुजरात टाइटंस को शिकस्त दी। इसके साथ ही मिचेल मार्श ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज करवा ली है। उनके बड़े भाई शॉन मार्श ने 17 साल पहले आईपीएल में शतक लगाया था। इसके साथ ही मिचेल मार्श और शॉन मार्श आईपीएल में शतक लगाने वाली पहली भाई-भाई की जोड़ी बन गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है जब दो सगे भाईयों ने शतक जड़ा हो। शॉन मार्श ने इंडियन प्रीमियर लीग के पहले संस्करण में किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 28 मई 2008 को मोहाली में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 69 गेंदों पर 115 रन की तूफानी पारी खेली थी।
मिचेल मार्श (117) ने अपनी शतकीय पारी में केवल 64 गेंदों का सामना किया। इस पारी में उन्होंने दस चौके और आठ छक्के लगाए। 57 रन का आंकड़ा पार करते ही मार्श लखनऊ की ओर से एक आईपीएल सीजन में 500 रन बनाने वाले तीसरे क्रिकेटर बने। इसके बाद निकोलस पूरन ने भी इस संस्करण में अपने पांच सौ रन पूरे किए।
ये उपलब्धि हासिल करने वाले तीसरे क्रिकेटर बने
मिचेल मार्श लखनऊ की ओर से एक आईपीएल सीजन में 500 रन बनाने वाले चौथे क्रिकेटर बने। मार्श के 560 और पूरण के 511 रन हो गए हैं। इससे पहले केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक ने यह उपलब्धि हासिल की थी। आईपीएल 2022 में राहुल ने 15 मैचों में कुल 616 रन ाअैर डी कॉक ने इतने ही मैचों में 508 रन बनाए थे। वहीं पिछले साल राहुल ने 14 मैचों में चार अर्धशतकों की मदद से 520 रन बनाए थे।
PC:espncricinfo,hindi.crictoday
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
कलकत्ता HC ने प्रदर्शनकारियों से कहा- विरोध स्थल बदलें शिक्षक, प्रदर्शनकारियों की संख्या 200 से अधिक न हो
पिता से आखिरी कॉल के बाद खेत में मिला युवक का शव! हाथ-पैर पद चुके थे काले, पूरे इलाके में दहशत का माहौल
पंजाब किंग्स की नजरें टॉप-2 पर, दिल्ली की सम्मान बचाने पर (प्रीव्यू)
राज्य सरकार से 9 हज़ार करोड़ रुपये का ऑर्डर मिलते ही इस स्मॉलकैप स्टॉक में 10% का अपर सर्किट लगा, ऑर्डर बुक में जबरदस्त इज़ाफा
OnePlus 13R पर Amazon की धांसू डील! भारी छूट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर, प्रीमियम फोन खरीदने का सुनहरा मौका!