खेल डेस्क। रणजी ट्रॉफी 2025-26 में असम और सर्विसेज के बीच में तिनसुकिया के ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी किसी को उम्मीद ही नहीं होगी। इस मैच में दो बड़े रिकॉर्ड बने।
ये सबसे कम गेंदों पर खत्म होने वाला मैच बना। इस मैच का अंत केवल 2 दिनों के अंदर हो गया। इस मैच को सर्विसेज की टीम ने 8 विकेट से अपने नाम किया। मैच के पहले दिन कुल 25 विकेट गिरे थे तो वहीं दूसरे दिन के खेल में सर्विसेज की टीम को जीत के लिए केवल 71 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। इस मुकाबले में कुल 540 गेंदों का खेल देखने को मिला।
इसके साथ ही रणजी ट्रॉफी के इतिहास का ये गेंदों में मामले में अब तक का सबसे छोटा मुकाबला बन गया। असम और सर्विसेज के बीच खेले गए इस मैच ने 63 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। साल 1962 में रेलवे और दिल्ली के बीच मैच में कुल 547 गेंदों में खत्म हुआ था।
पहली बार एक ही पारी में बनी दो हैट्रिक
असम और सर्विसेज मैच में रणजी ट्रॉफी के 91 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा भी देखने को मिला जब एक ही पारी में 2 अलग-अलग गेंदबाजों ने हैट्रिक बनाने की उपलब्धि हासिल की। सर्विसेज के अर्जुन शर्मा और मोहित जांगरा ने एक ही पारी में हैट्रिक बनाई। इस मैच में भारतीय क्रिकेटर रियान पराग ने अपनी गेंदबाजी से कमाल दिखाया। उन्होंने मैच में कुल 7 विकेट अपने नाम किए। रियान ने सर्विसेज टीम की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में दो विकेट हासिल किए।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

अलीगढ़ में 'सेंटर फॉर नरेन्द्र मोदी स्टडीज' चलाने वाले जसीम मोहम्मद पर मुकदमा, बिना अनुमित के चल रहा था सेंटर

ओडिशा की डबल इंजन की सरकार ब्लू इकॉनमी पर कर रही काम: सीएम माझी

'इतनी ख़ुशी....' भारत का वीज़ा मिलने पर ख़ुशी से झूमने लगी विदेशी महिला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

बेटी दनदनाती पहुंची मायके, पीछे-पीछे पहुंचा दामाद, सास ने फिर किया` ऐसा कांड पूरा इलाका हैरान

कुछ खास दिनों में बढ़ जाती है आत्महत्या की प्रवृत्ति: स्टडी





