Next Story
Newszop

Hanuman Beniwal ने अब गहलोत और पायलट को लेकर दिया बड़ा बयान, कहा-अगर मुझे सत्ता में आना होता तो...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने रविवार को जयपुर के मानसरोवर में आयोजित महारैली में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट को लेकर बड़ा बयान दिया है। एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने और आरपीएससी भंग करके पुनर्गठन की मांग को लेकर आरएलपी की ओर से आयोजित युवा आक्रोश महारैली में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक बार फिर से गहलोत सरकार के समय राजस्थान के सियासी संकट का जिक्र किया।

आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान कहा कि अगर मुझे सत्ता में आना होता तो अशोक गहलोत मेरे पीछे भाग रहे थे, वह कह रहे थे कि तीन विधायक हमें दे दो। इस पर मैंने ये कहा था कि मैं तीन विधायक दे दूंगा, अगर सचिन पायलट को सीएम बना दे।

हनुमान बेनीवाल ने इस दौरान एसआई भर्ती 2021 को लेकर भी बड़ी बात कही है। उन्होंने इस भर्ती को लेकर महारैली में बोल दिया कि हम यह मांग कर रहे हैं कि जब मंत्री एमएलए गिरफ्तार हो सकते हैं, जेल जा सकते हैं तो क्या आरपीएससी रद्द नहीं हो सकती। आरएलपी सांसद बनेवाली ने इस दौरान ये भी बोल दिया कि सीएम भजनलाल को गवर्नर को एक चि_ी भेजनी है और वह रद्द हो जाएगा।

आरएलपी द्वारा कई दिनों से दिया जा रहा है धरना
आपको बात दें कि एसआई भर्ती 2021 को रद्द करने और आरपीएससी भंग करके पुनर्गठन की मांग को लेकर आरएलपी की ओर से कई दिनों से धरना दिया जा रहा है। एसआई भर्ती 2021 भर्ती को लेकर अभी तक भजनलाल सरकार की ओर से कोई भी फैसला नहीं लिया गया है।

PC:X
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now