इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने फिर से कुछ ऐसा किया है, जिसे देखकर हर कोई चौंक गया। किरोड़ी लाल मीणा ने अब अचानक झालावाड़ के पीपलोदी गांव पहुंचकर सबको चौंकाया। अचानक स्कूल हादसे के पीड़ितों से मिलने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा के हाथों मेंं 500-500 रुपए के नोटों की गड्डियां थी, जिन्हें देखकर लोग चौंक गए।
भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने इस दौरान अपनी जेब से ही मृतकों के परिवार को 1-1 लाख रुपए और घायलों को 10-10 हजार रुपए की नकद सहायता दी। बिना किसी पूर्व सूचना के यहां पहुंचने के कारण अधिकांश पीड़ित परिवार गांव में मौजूद नहीं थे।
इसके बाद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को नगद राशि उन सभी परिवारों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी दी। किरोड़ी लाल मीणा ने इस हादसे पर दुख भी प्रकट किया है। इस दौरान उन्होंने सरकार की ओर से भी एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि नई स्कूल की इमारत का निर्माण कार्य जल्द ही शुरू हो जाएगा। इसके लिए सरकार ने डेढ़ करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है।
PC:moneycontrol
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
पीएम मोदी ने संवैधानिक मूल्यों के साथ किया है राष्ट्र का मार्गदर्शन: संजय उपाध्याय
मप्रः समारोह में नहीं पहुंचे मुख्यमंत्री डॉ. यादव तो नाराज हुए संत, वीडियो कॉल कर मांगी माफी
छिंदवाड़ाः राज्य स्तर से गठित औषधि निरीक्षक टीम द्वारा कोल्ड्रिफ सिरप के संबंध में कार्रवाई
दुनिया के सबसे बड़े ठग: बुद्धिमत्ता का दुरुपयोग
रोहित शर्मा की फिटनेस देख हैरान हुए फैंस, BCCI के अवॉर्ड शो में हिटमैन ने लूटी सारी लाइमलाइट, सैमसन और अय्यर भी हुए शामिल