जयपुर। प्रदेश की अंता विधानसभा सीट जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपनी कमर कस ली है। बारां जिले की अंता विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव 11 नवंबर को होना है। इसके लिए बीजेपी ने पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बेटे और झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह को बड़ी जिम्मेदारी दी है। भारतीय जनता पार्टी ने अंता उपचुनाव को लेकर चुनाव समिति की घोषणा कर दी है।
भाजपा ने दुष्यंत सिंह को चुनाव प्रभारी बनाया है। अंता विधानसभा सीट लोकसभा क्षेत्र में ही आती है। इसी कारण बीजेपी ने उन्हें चुनाव में प्रभारी बनाया है। बीजेपी, सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बनी इस सीट के लिए मंत्री जोगाराम पटेल को चुनाव प्रभारी मंत्री और विधायक श्रीचंद कृपलानी व जिला प्रभारी छगन माहुर को चुनाव सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी है। भारतीय जनता पार्टी इस सीट को नहीं गंवानी चाहती है। इसीलिए भाजपा ने अंता उपचुनाव को लेकर चुनाव समिति में 2 सांसद, 9 विधायक और 2 मंत्रियों को शामिल किया है।
भाजपा ने इन दिग्गज नेताओं को दी बड़ी जिम्मेदारी
भाजपा ने अंता सीट के चुनाव प्रचार राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, मंत्री मंजू बाघमार, विधायक राधेश्याम बैरवा, सुरेश धाकड़, विश्वनाथ मेघवाल, अनिता भदेल, प्रताप सिंघवी, चन्द्रभान सिंह आक्या, ललित मीणा और पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल को जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा के स्टार प्रचारकों में सीएम भजनलाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, प्रेमचंद बैरवा सहित पूरी कैबिनेट, केंद्रीय मंत्री सहित 40 नेताओं को जगह दी गई है। आपको बता दें कि भाजपा ने इस सीट के लिए मोरपाल सुमन को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। उनका मुकाबला कांग्रेस प्रमोद जैन भाया और निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा से होगा।
PC:rajasthan.ndtv
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like

शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा` हूं फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश

Thamma और Ek Deewane Ki Deewaniyat: बॉक्स ऑफिस पर कमाई का मुकाबला

इजरायली सेना ने गाजा में बोला हवाई हमला, ड्रोन से बनाया चलती कार को निशाना, हमास के साथ फिर से शुरू होगी जंग?

रात में फ्रिज में रखा खाना सुबह खाया तो काटने पड़े` उंगलियां और दोनों पैर आप भी रहें सतर्क

पिछले साल बच गए थे इस साल शनि दिखाएगा कोहराम -` जानिए किन 3 राशियों पर आएगा तूफान





