इंटरनेट डेस्क। सरकारी तेल कंपनियों की ओर से 13 मई 2025 यानी मंगलवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतों को अपडेट कर दिया गया है। कंपनियों ने मंगलवार को भी उपभोक्ताओं को राहत नहीं दी है। दोनों ही ईंधनों की कीमतों में आज भी किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पुरानी कीमतों पर ही बिक रहा है।
प्रदेश में पेट्रोल की आज औसत कीमत 105.48 रुपए प्रति लीटर है। कल भी पेट्रोल की कीमत लगभग इतनी ही थी। वहीं यहां पर डीजल की औसत कीमत 91.00 रुपए प्रति लीटर ही है। लोगों को यहां पर महंगी कीमतों पर ही ये दोनों ईंधन खरीदने को मजबूर होना पड़ रहा है। वहीं देश के प्रमुख शहरों में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में मंगलवर को बदलाव नहीं हुआ है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज इतनी है एक लीटर पेट्रोल की कीमत
सरकारी तेल कंपनियों के मुताबिक, मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76 और चेन्नई में पेट्रोल 100.85 तथा डीजल 92.44 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है।
अन्तिम बार हुआ था ये बदलाव
सरकारी तेल कंपनियां देश में रोजाना पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है। यहां पर अन्तिम बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान दोनों ईंधनों की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था।
PC:hindi.moneycontro
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
7 रुपये की कीमत वाले इस पेनी स्टॉक में लगा 5% का अपर सर्किट, ईवी सेक्टर में पैर पसारने के बाद प्रॉफिट में हो सकता है इज़ाफ़ा
भूल से भी ना करें ये काम, झेलनी पड़ेगी पितरों की नाराजगी
'अभी डोटासरा ने इस्तीफा दिया है, आगे और भी आएंगे...' आखिर राजस्थान की राजनीति में कौन सी सियासी खिचड़ी पक रही ??
4 चौके 6 छक्के और 59 रन! अभिषेक शर्मा ने तोड़ा जोस बटलर का महारिकॉर्ड, इस खास लिस्ट में बने नंबर-1
Google's new blast : iPhone और Android के लिए लॉन्च किया NotebookLM, जानें क्या है खास