इंटरनेट डेस्क। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने बुधवार के लिए भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी कर दिया है। कंपनियों ने आज भी उपभोक्ताओं को दोनों ही ईंधनों की कीमतों में कोई बड़ी राहत नहीं दी है। हालांकि आज राजस्थान में पेट्रोल के दाम 0.09 फीसदी कम हुए हैं। राजस्थान में पेट्रोल 105.43 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है।
इससे पहले यहां पर पेट्रोल की कीमत 105.52 रुपए प्रति लीटर थी। राजस्थान में डीजल की कीमत में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं हुआ है। यहां पर इसकी औसत कीमत 90.98 रुपए प्रति लीटर है। देश के प्रमुख शहरों में दोनों ही ईंधनों की कीमतों में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों ने आखिरी बार मार्च 2024 को पेट्रोल और डीजल की कीमतों को संशोधित किया गया था। इस दौरान दोनेां ईंधनों की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति लीटर की दर से संशोधित किया गया था।
देश के प्रमुख शहरों में आज इतनी है कीमत
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को भी पेट्रोल 94.72 और डीजल 87.62 प्रति लीटर की कीमत पर बिक रहा है। वहीं मायानगरी मुंबई में पेट्रोल 103.44, डीजल 89.97, कोलकाता में पेट्रोल 103.94, डीजल 90.76, चेन्नई में पेट्रोल 100.85, डीजल 92.44, बेंगलुरु में 102.86 और डीजल 91.02 प्रति लीटर की कीमत पर लोगों को मिल रहा है।
चंडीगढ़ में पेट्रोल 94.24 और डीजल 82.40, नोएडा में पेट्रोल 94.87 और डीजल 88.01 और पटना में 105.18 और 92.04 रुपए प्रति लीटर की कीमत पर मिल रहा है। आपको बता दें कि सरकारी तेल कंपनियों की ओर से रोजाना सुबह पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जारी किया जाता है।
PC: financialexpress
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
ये उपाय किया तो टॉन्सिल जड़ से खत्म साथ ही गले में दर्द, बदबूदार सांस और जीभ पर मैल जैसी अन्य बीमारियों को करें जड़ से दूर ☉
इस तरह खाएं भीगी मूंगफली, मांस, मछली, अंडा और दूध से कई गुना ज्यादा मिलेगा प्रोटीन ☉
हर गाँठ कैंसर नही होती लेकिन कुछ गाँठ कैंसर है, ऐसे गलाएँ ☉
इन लोगों को भूलकर भी नहीं खाना चाहिए संतरा, वरना हो सकता है नुकसान ☉
फटी एड़ियों को रातो-रात ठीक करे ये तरीका। Crack Heels Remedies ☉