इंटरनेट डेस्क। राजस्थान से बारिश का दौर समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। प्रदेश में अभी भी लोगों को बारिश का कहर झेलना पड़ रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, झालावाड़, कोटा में तूफानी बारिश के साथ ओलावृष्टि देखने को मिली है। प्रदेश में बारिश के कारण बाजारे की पकी-पकाई फसल को नुक़सान हो रहा हैं।
आज प्रदेश के 11 जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। राजधानी जयपुर मे सुबह से ही बारिश का दौर शुरू हो चुका है। जयपुर मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से आज जयपुर के साथ ही अलवर, झुंझुनूं,कोटपुतली, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं प्रदेश के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सलूम्बर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, जोधपुर, पाली और फलोदी सहित 20 जिलों के लिए मौसम विभाग की ओर से बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
9 अक्टूबर से मौसम में हल्का बदलाव आने की संभावना
विभाग के अनुसार,, उत्तर भारत में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के प्रभाव से प्रदेश के मौसम में बड़ा बदलाव आया है। इस के प्रभाव से प्रदेश में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि देखने को मिल रही है। मौसम विभाग के अनुसार, 9 अक्टूबर से मौसम में हल्का बदलाव आने की संभावना है। इसके बाद अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रह सकता है।
PC: SJ
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
सुहागरात पर दूल्हे ने खराब कर दिया` दुल्हन का मूड, बोलीः नामर्द है पति, फिर जेठ ने…
सड़क सुरक्षा पर अभियान में डीटीओ ने वसूला 1.01 लाख का जुर्माना
हो गई है गैस तो तुरंत पी` लें इस एक मसाले का पानी निकल जाएगी पेट में भरी सारी हवा महसूस होगा हल्का
खाने हैं रोज ताजे मशरूम तो 15` दिन में इन 2 चीजों से घर में उगा डालिए कुकुरमुत्ता
10 को तुम्हारी सगाई है आ जाना…` पिता ने कार्ड भेजा तो सहम गई बेटी, सच्चाई के पीछे छुपा था भाई का कांड