खेल डेस्क। आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सोमवार को पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस को 12 रन से शिकस्त दी। आरसीबी ने पहले खेलते हुए मैच में पांच विकेट पर 221 रन बनाए। जवाब में हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस नौ विकेट केवल 209 रन ही बना सकी। मुंबई के वानखेड़े मैदान पर खेले गए मैच में आरसीबी के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने भी अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज करवा लिया है।
भुवनेश्वर कुमार ने मैच में एक विकेट हासिल किया। इसके साथ ही वह बतौर तेज गेंदबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। इससे पहले ड्वेन ब्रावो और भुवनेश्वर कुमार के नाम संयुक्त रूप से ये रिकॉर्ड दर्ज था। ड्वेन ब्रावो ने आईपीएल के 167 मैचों में 183 विकेट हासिल थे।
भुवनेश्वर कुमार ने 179 मैचों में अब 184 विकेट हासिल कर ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया है। मुंबई के खिलाफ मैच में भुवनेश्वर ने चार ओवरों में 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया। आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के नाम दर्ज है। वह आईपीएल में 206 विकेट हासिल कर चुके हैं।
विराट कोहली और रजत पाटीदार ने लगाए अर्धशतक
सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मैच में आरसीबी की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 67 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्के लगाए। वहीं कप्तान रजत पाटीदार ने केवल 32 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली।
PC:jansatta
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर ने मचाया बवाल, जानें क्या है खास
संभल में शाही जामा मस्जिद का सर्वे: कमल के फूल और मंदिर की घंटी के निशान मिले
Beer के साथ भूल कर भी ना खाएं ये चीजें, वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें?
इसकी बूंदों से दिमाग की हर नस खुल जाएगी?
आज का मेष राशिफल, 16 अप्रैल 2025 : परिवार में एकता का माहौल रहेगा और शाम को बड़ा सेलिब्रेशन करेंगे