Next Story
Newszop

Congress ने बीजेपी और आरएसएस पर साधा निशाना, कहा- मोदी के करीबी ज्ञानदेव आहूजा ने जो किया...

Send Push

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के अलवर जिले में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली के राम मंदिर में दर्शन के बाद के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा के मंदिर में गंगाजल का छिडक़ाव करने को लेकर कांग्रेस ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधा है।

कांग्रेस ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि बीजेपी का दलित विरोधी चेहरा एक बार फिर सामने आया है। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली दलित समाज से आते हैं। वे रामनवमी के दिन राम मंदिर में दर्शन के लिए गए। इसके बाद, बीजेपी के पूर्व विधायक और नरेंद्र मोदी के चहेते ज्ञानदेव आहूजा ने राम मंदिर को गंगाजल से धोया। आहूजा का कहना है कि दलित अपवित्र होते हैं।

अपवित्र लोग मंदिर में आ गए थे, इसलिए हमने राम मंदिर को गंगाजल से धो दिया। ये पहला मामला नहीं है, बीजेपी और आरएसएस के लोग लगातार दलितों का अपमान करते रहे हैं। मोदी के करीबी ज्ञानदेव आहूजा ने जो किया है, वह बीजेपी की दलित विरोधी मानसिकता का जीता-जागता सबूत है। साफ है- बीजेपी दलित विरोधी है और यही इनका असली चाल, चरित्र और चेहरा है। वो तो संविधान की वजह से बीजेपी के लोग दलितों को बर्दाश्त कर रहे हैं और इसलिए ये बार-बार संविधान बदलने की बात भी करते हैं।

PC:sundayguardianlive
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें

Loving Newspoint? Download the app now