इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी होने के कारण प्रदेश के लोगों को फिर से उमस और गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को उत्तर-पूर्वी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश ही देखने को मिली है।
हालांकि बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी है, पिछले 24 घंटे में इसमें 2 सेंटीमीटर पानी आया है। आज सुबह 6 बजे तक बीसलपुर बांध का जलस्तर 313.88 आरएल मीटर पर पहुंच गया। पश्चिम बंगाल और झारखंड के ऊपर एक्टिव एक लो-प्रेशर सिस्टम के अगले एक-दो दिन में उत्तर-पश्चिम दिशा की तरफ आगे बढऩे से प्रदेश में 13 जुलाई तक बरसात का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग की ओर से आज के लिए राजधानी जयपुर, अजमेर, कोटा, सीकर सहित 27 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं शुक्रवार को मौसम विभाग की ओर से तेज बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से बुधवार को सर्वाधिक अधिकतम तापमान फलोदी में 37.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
राजधानी जयपुर में इतना रिकॉर्ड किया गया है अधिकतम तापमान
वहीं राजधानी जयपुर में 35.0 डिग्री, सीकर में 35.2 डिग्री, कोटा में 34.0 डिग्री, चित्तौडग़ढ़ में 34.6 डिग्री, बाड़मेर में 37.2 डिग्री, जैसलमेर में 37.5 डिग्री, जोधपुर में 35.2 डिग्री, अजमेर में 33.8 डिग्री, अलवर 34.6 डिग्री, बीकानेर में 36.8 डिग्री, चूरू में 36.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 34.8 डिग्री और माउंट आबू में 22 सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड हुआ है।
PC:patrika
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
Stocks to Watch: आईटी कंपनी TCS समेत ये 4 स्टॉक रहेंगे शुक्रवार को निवेशकों की रडार पर, जानें क्या है कारण?
Ind vs Eng Live Score: नीतीश रेड्डी ने एक ही ओवर में किया दोनों ओपनर्स का शिकार, डकेट के बाद क्राउली भी आउट
जम्मू-कश्मीर : रामनगर के सुनेत्र गांव में बस दुर्घटनाग्रस्त, कई यात्री घायल
स्टेट एसएंडटी काउंसिल को मजबूत करना आत्मनिर्भर 'विकसित भारत' की कुंजी : नीति आयोग
जुलाई के नरसंहार केस में शेख हसीना और तीन अन्य के खिलाफ औपचारिक मुकदमा शुरू