इंटरनेट डेस्क। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां तीर्थ यात्रियों से भरे एक टेंपो ट्रेवलर के अलकनंदा नदी में गिरने से ये हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं कई लोग अभी भी लापता है। खबरों के अनुसार, ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर घोलतीर के समीप बदरीनाथ दर्शन के लिए जा रहे यात्रियों का टेंपो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर सीधे अलकनंदा नदी में जा गिरा। टेंपो-ट्रेवलर में सवार 17 लोग एक ही परिवार के थे।
खबरों के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर से एक परिवार के 17 लोग इस वाहन में सवार थे। ये सभी केदारनाथ दर्शन के बाद आज सुबह बदरीनाथ दर्शन के लिए निकले थे। इस हादसे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल ने दुख प्रकट किया है। उन्होंने एक्स के माध्यम से कहा कि उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मिनी बस के नदी में गिरने की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में राजस्थान के निवासियों सहित अन्य नागरिकों के हताहत होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है।
राजस्थान सरकार व उत्तराखंड सरकार के अधिकारी निरंतर संपर्क एवं समन्वय बनाए हुए है। बाबा बदरीनाथ जी से दिवंगत पुण्यात्माओं की शांति, लापता नागरिकों के सकुशल मिलने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं।
PC:aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
मारुति ने अर्टिगा के दाम 1.4 फीसदी बढ़ाए, बलेनो 0.5 फीसदी हुई महंगी
अनूपपुर: अपर नर्मदा सिंचाई परियोजना निरस्त कराने राज्यपाल से मिला प्रतिनिधिमंडल
मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्य न्यायाधिपति सचदेवा ने राज्यपाल से की सौजन्य भेंट
भोपाल : राजधानी में नशामुक्ति अभियान के तहत जन-जागरूकता रैली और जन संवाद का हुआ आयोजन
हरदा छात्रावास मामले की होगी विस्तृत जांच: मुख्यमंत्री डॉ. यादव