जयपुर। संविधान देश की आत्मा है, यही वो दस्तावेज है जो हर नागरिक को मौलिक अधिकार, स्वतंत्रता और सम्मान देता है। ये बात नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने रविवार को धोद, सीकर में आयोजित संविधान बचाओ सभा में कही है।
उन्होंने कहा कि आज उसी संविधान पर सत्ता के मठाधीशों की नजर है, उसकी आत्मा को कुचला जा रहा है, जनता के हक को छीना जा रहा है। आपको और हमें खड़ा होना होगा, लडऩा होगा, संविधान बचाने के लिए, देश बचाने के लिए। उन्होंने एक्स के माध्यम से इस संबंध में जानकारी दी है।
वहीं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि आज देश में संवैधानिक संस्थाएं दबाव में हैं, सरकार आलोचना से घबरा रही है, और असहमति को अपराध मानकर कार्रवाई कर रही है। इसलिए जरूरी है कि हम सब मिलकर संविधान की रक्षा करें और अपने अधिकारों के लिए लड़ें।
PC: X
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
बच्चे देश के भविष्य, उनके उज्जवल भविष्य के लिए होते रहें प्रेरणादायी कार्यक्रमः मंत्री राकेश सिंह
दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो विमान में तकनीकी खराबी, मुंबई में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
समोसा, जलेबी नाश्ते के लिए स्वास्थ्य चेतावनी बोर्ड लगाना अच्छी पहल : डॉ. रीमा दादा
हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल गांधी पर पलटवार, बोले- हमको जेल भेजने वाले भूल गए कि वह खुद जमानत पर हैं
जेम्स गन ने सुपरगर्ल का पहला पोस्टर जारी किया