इंटरनेट डेस्क। के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधीा और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल किए जाने को लेकर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया है। अशोक गहलोत ने इस संबंध में सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर विरोध करने का आग्रह किया है।
अशोक गहलोत ने इस संबंध में मंगलवार को एक्स के माध्यम से कहा कि आप सभी से मेरा आग्रह है कि हम सब कल 16 अप्रैल, दोपहर 12 बजे, जयपुर में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय के सामने एवं हर जिले में केन्द्र सरकार के कार्यालय के सामने हमारी नेता सोनिया गांधी व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ नेशनल हेराल्ड मामले में किए जा रहे अन्याय के विरुद्ध एकजुट होकर विरोध करें। मुझे विश्वास है कि जिनका भी लोकतंत्र में विश्वास है, उनका भी नैतिक समर्थन हमें मिलेगा।
नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को मनमाने ढंग से और अन्यायपूर्ण तरीके से जब्त करना और पार्टी नेतृत्व के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना कानूनी प्रक्रिया का मामला नहीं है बल्कि कानून के शासन नाम पर एक राज्य प्रायोजित अपराध है।सोनिया गांधी, राहुला गांधी एवं हमारी पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ हाल ही में आरोप पत्र दाखिल करना भारत सरकार द्वारा शक्ति का एक भयावह दुरुपयोग दर्शाता है। यह लोकतांत्रिक विपक्ष के विचार पर सीधा हमला है तथा सत्तारूढ़ शासन द्वारा राजनीतिक धमकी का एक भद्दा प्रयास है जो पूरी तरह से असंवैधानिक है।
कांग्रेस नेतृत्व एवं कार्यकर्ता इस अन्याय पर कभी चुप नहीं रहेंगे
यह बदले की राजनीति के अलावा और कुछ नहीं है। कांग्रेस नेतृत्व एवं कार्यकर्ता इस अन्याय पर कभी चुप नहीं रहेंगे। हमने पहले भी भारत की आत्मा के लिए लड़ाई लड़ी है और हम इसे फिर से करेंगे। सत्य, न्याय और संवैधानिक लोकतंत्र के मूल्य हमारे लिए अपरिहार्य हैं। सत्यमेव जयते सिर्फ एक नारा नहीं है - यह एक दृढ़ विश्वास है।
PC:arthparkash
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
मप्र में ऑर्टिफिशियल इन्टेलिजेंस (एआई) से होगी अवैध खनन की निगरानी
इंदौरः एमपी टेक ग्रोथ कांक्लेव की तैयारियां पूर्ण, महापौर-एसीएस ने व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुरहानपुरः मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नव-दम्पति को दिया आशीर्वाद, भेंट की रामायण
अवैध प्लाटिंग के खिलाफ चला पीडीए का बुलडोजर, खाली कराई 15 बीघा जमीन
कुमारसभा ने दी पहलगाम शहीदों को श्रद्धांजलि