जयपुर। प्रदेश की भजनलाल सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ ले रहे लाभार्थियों को 15 जुलाई 2025 तक भौतिक सत्यापन करवाने का अन्तिम मौका दिया है। इस तारीख तक भौतिक सत्यापन नहीं करवाने वाले पेंशनर्स आगामी माह से सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित हो जाएंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी ने इस संबंध में जानकारी दी है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा भौतिक सत्यापन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। नियत तिथि तक भौतिक सत्यापन से शेष रहे पेंशनर्स द्वारा सत्यापन नहीं करवाया जाता है तो नियत तिथि के पश्चात उनकी पेंशन जुलाई 2025 से रोक दी जाएगी। भौतिक सत्यापन से शेष रहे पेंशनर्स से अपील है वह शीघ्र भौतिक सत्यापन करवाए ताकि नियमित रूप से सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ मिलता रहे।
पेंशनधारक किसी भी ई-मित्र कियोस्क पर जाकर बायोमेट्रिक डिवाइस का उपयोग करके भी अपना सत्यापन करा सकते हैं। वहीं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा जारी मोबाइल एप के माध्यम से भी सत्यापन किया जा सकता है। इतना ही नहीं संबंधित स्वीकृतिकर्ता अधिकारी, लाभार्थी के आधार से जुड़े मोबाइल पर ओटीपी भेजकर भी सत्यापन कर सकते हैं। यह सत्यापन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों के लिए अनिवार्य है।
जयपुर जिले में 82 हजार 934 पेंशनर्स का नहीं हुआ है भौतिक सत्यापन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के संयुक्त निदेशक बीपी चंदेल ने बताया कि जयपुर जिले में मुख्यमंत्री वृद्धावस्था सम्मान पेंशन, विधवा पेंशन, विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन के कुल 6 लाख 8 हजार 861 पेंशनर्स को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है। राजस्थान सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत, पेंशनर्स को प्रतिवर्ष नवम्बर-दिसम्बर माह में भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य है, लेकिन जयपुर जिले के 82 हजार 934 पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन नहीं करवाया गया है।
PC:cenfa
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
भगवंत मान ने पीएम मोदी के बारे में क्या कहा कि विदेश मंत्रालय को जारी करना पड़ा बयान
त्वचा की खुजली से परेशान? यह घरेलू उपाय बदल देगा आपका जीवन!
Delhi News: MSME कारोबारियों को राहत, अब अलग से नहीं लेना होगा लाइसेंस
बाप बड़ा न भईया, सबसे बड़ा रुपइया... WWE स्टार ने पैसों के लिए बाप को दिया धोखा, यूं बन बैठा धनपति
iPhone 16 के प्राइस में सबसे बड़ी गिरावट! Flipkart GOAT Sale में मिलेगा तगड़ा ऑफर, 60 हजार से कम में खरीदने का मौका