खेल डेस्क। टी20 एशिया कप 2025के सुपर चार के अन्तिम मैच में भारत ने श्रीलंका को सुपर ओवर में शिकस्त दी। इससे पहले मैच में भारतीय टीम के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने एक रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा लिया है। दुबई में शुक्रवार को खेले गए सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ कुलदीप ने एक विकेट झटका।
इसके साथ ही वह एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के एक संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने एशिया कप 2025 में अब तक भारत की ओर से 6 मैचों में कुल 13 विकेट चटकाए हैं। एशिया कप टी20 टूर्नामेंट के एक ही संस्करण में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में कुलदीप यादव ने यूएई के गेंदबाज अमजद जावेद का रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्होंने साल 2016 एशिया कप में 7 मैच खेलकर 12 विकेट लिए थे। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका को आउट कर कुलदीप ने ये उपलब्धि हासिल की। टी20 एशिया कप के एक संस्करण में भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने भी 11 विकेट हासिल किए हैं।
अब लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने से दो विकेट दूर
अब कुलदीप यादव के पास पाकिस्तान के खिलाफ कल खेले जाने वाले फाइनल में श्रीलंका के महान गेंदबाज लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है। अगर कुलदीप खिताबी मुकाबले में पाक दो खिलाड़ियों का शिकार करने में सफल हो जाते हैं, तो वह एशिया कप (वनडे और टी20 मिलाकर) के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। लसिथ मलिंगा ने 15 मैचों में कुल 33 विकेट लिए हैं। वहीं कुलदीप यादव 17 मैचों में 32 विकेट ले चुके हैं।
PC:espncricinfo
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
जीएसटी सुधारों ने देश की आर्थिक एकता को सशक्त किया है: ए के शर्मा
Stocks to Buy: आज HBL Power और Ipca Labs समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत
आज का वृषभ राशिफल, 29 सितंबर 2025 : पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी, परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा
आज का मेष राशिफल, 29 सितंबर 2025 : हर कार्य में सफलता मिलेगी, लेकिन सेहत का रखें ख्याल
किन दलों को वोटर लिस्ट मिलेगी मुफ्त और किन पर वोटर लिस्ट लगेगा शुल्क?