इंटरनेट डेस्क। दक्षिणी दिल्ली में वसंतकुंज दक्षिण थाना क्षेत्र से दुष्कर्म का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां पर अपहृत 14 वर्षीय किशोरी का धर्म परिवर्तन करवाकर निकाह करने का मामला सामने आया है। खबरों के अनुसार, आरोपी नौशाद ने पीड़िता से निकाह कर लिया था। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किशोरी की हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर से तलाश की।
मेडिकल जांच के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। इसमें खुलासा हुआ कि पीड़ित किशोरी डेढ़ माह की गर्भवती है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी कि तीन मार्च को एक 14 वर्षीय किशोरी के लापता होने की जानकारी मिली। इस पर कार्रवाई करते हुए किशोरी के परिवार और दोस्तों से पूछताछ की। पुलिस को जानकारी मिली की बच्ची अपनी मां का मोबाइल फोन उपयोग करती थी।
बहला-फुसलाकर नाबालिग को घर से भगा ले गया था आरोपी
किशोरी आदी और नौशाद नाम के युवकों के संपर्क में थी। नौशाद से पीड़िता की दोस्ती हो गई। पुलिस को जानकारी मिली की नौशाद बहला-फुसलाकर नाबालिग को घर से भगा ले गया था। इसके बाद पुलिस ने हिमाचल प्रदेश के धर्मपुर के बरोटी में छापा मारकर आरोपित नौशाद आलम को गिरफ्तार कर लिया। यहीं से नाबालिग को भी बरामद कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि किशोरी की नौशाद से केवल 15 दिन की जान पहचान हुई थी। आरोपी नौशाद किशोरी को पुणे ले गया और वहां पर उसने किशोरी का धर्म परिवर्तन करवाकर उससे निकाह कर लिया था।
PC:taylorring
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, कोलकाता में हुआ एक बदलाव
दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस को डूबता जहाज बताया, राहुल गांधी पर साधा निशाना
आतंकवाद पर सरकार करे ठोस कार्रवाई, विपक्ष पूरी तरह साथ : सपा नेता उदयवीर सिंह
पं. नेहरू ने बाबा साहब के साथ हमेशा भेदभाव किया : डॉ. मोहन यादव
डाक विभाग और एसबीआई म्यूचुअल फंड के बीच करार, निवेशकों को घर बैठे केवाईसी सुविधा का लाभ