इंटरनेट डेस्क। अमरोहा से हत्या का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे। यहां पर एक महिला के परिजनों ने अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या करने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है।
खबरों के अनुसार, शक के आधार पर महिला के पति और सास-ससुर ने मिलकर युवक की लाठी डंडों से पिटाई कर दी, जिससे इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी 35 वर्षीय युवक की पत्नी की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। उनके दो बच्चे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक युवक के अपने चचेरे भाई की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात को लेकर महिला के सुसुराल पक्ष ( पति तथा सास-ससुर) ने मिलकर युवक की पिटाई कर दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पंचायत ने सुनाया है ये फैसला
मारपीट की इस घटना के बाद मृतक युवक शराब लेकर अपने खेत पर चला गया। इसके बाद वह घर नहीं लौटा। इससे चिंता में परिजन खेत पर ही जा पहुंचे। यहां पर युवक की हालत देखकर परिजनों के होश उड़ गए।
परिजन उसे इलाज के लिए आदमपुर के निजी अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद युवक को मुरादाबाद रेफर किया गया। मुरादाबाद ले जाते समय रास्ते में ही युवक ने दम तोड़ दिया। इसके बाद मृतक के युवक केपरिजनाें पंचायत बुलाई। पंचायत मृतक के दोनों बच्चों के नाम चार बीघा जमीन करने का निर्णय दिया।
PC:ibc24
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें