जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा के नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों ही पार्टी के नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने बिना नाम लिए भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा पर निशाना साधा है।
दौसा में कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के प्रधान चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता एवं नेताओं के साथ बैठक के दौरान गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ीलाल मीणा को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि दौसा की आड़ में परिवार की प्रगति ढूंढने वालों को इस बार जनता करारा जवाब देगी।
उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी डीसी बैरवा के प्रधान चुनाव कार्यालय में कार्यकर्ता एवं नेताओं के साथ बैठक की उन्होंने एक अन्य ट्वीट के माध्यम से कहा कि मंत्री होकर जनता को कुछ देने की जगह हाथ फैला रहे हैं। दौसा की गलियों में ;भिक्षां देहि कह रहे हैं, उन्हें जनता ;आराम देहिका आशीर्वाद देगी।
PC:x
अपडेट खबरों के लिए हमाराफोलो करें
You may also like
विद्यार्थियों में लयबद्ध संगीत के साथ अनुशासन और टीम भावना विकसित करती है बैण्ड गतिविधियां : शिल्पा गुप्ता
राज्यपाल बागडे ने जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज से रामकथा सुनी
होली, दिवाली हर्षोल्लास से मनाई जाएगी तो ईद और क्रिसमस में भी विघ्न पैदा नहीं होगा : योगी
श्री अन्न उत्पादन के लिए आगे आएं किसान :विधायक
हिसार : थाना में आने वाली हर शिकायत पर तुरंत करें कार्रवाई : हेमेन्द्र मीणा