इंटरनेट डेस्क। भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ को लेकर अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने ही देश में घिर गए हैं। अब उन्हीं की पार्टी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने भारत को लेकर डोनाल्ड ट्रंप को एक नसीहत दे डाली है। हेली ने ने अब भारत पर लगाए गए टैरिफ को बेहद गलत और चिंतापूर्ण करार दिया है। उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी में दरार को वॉशिंगटन की ओर से एक बड़ी भूल बताया है।
खबरों के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत निक्की हेली ने अब बोल दिया कि अमेरिका की सर्वोच्च प्राथमिकता भारत-अमेरिका संबंधों को फिर से पटरी पर लाना होनी चाहिए। पार्टी रिपब्लिकन नेता निक्की हेली ने इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी के बीच सीधी मुलाकात का आह्वान किया।
खबरों के मुताबिक, हेली ने बोल दिया कि भारत-अमेरिका संबंधों में कोई भी दरार चीन को भारत के नजदीक लाने और वॉशिंगटन को दूर करने का मौका देगी। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने रूसी तेल खरीदने पर भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया था। ये पहले से ही लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्क के अतिरिक्त है।
PC:abplive
अपडेट खबरों के लिए हमारावॉट्सएप चैनलफोलो करें
You may also like
वो दस्तावेज़ कौन सा है, जो भारतीय नागरिक बनाता है?
मजेदार जोक्स: तुम्हारे दिमाग में क्या है?
Chinese Soldiers On LAC: समझौते के बावजूद एलएसी पर अब भी कई जगह भारी हथियारों समेत बड़ी तादाद में चीन के सैनिक मौजूद, भारतीय सेना भी अलर्ट
Google Pixel 10 सीरीज आई भारत में, कीमत देख फैंस बोले, इतना सस्ता कैसे?
आज़मगढ़ में कलयुगी बेटे ने मां को उतारा मौत के घाट