छत्तीसगढ़ के वन और सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर तीखा पलटवार करते हुए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा ही किसानों, जवानों और संविधान की आत्मा को चोट पहुंचाई है, और अब उनहीं के नाम पर राजनीतिक पाखंड का प्रदर्शन कर रही है।
कश्यप ने कहा, "किसानों और जवानों के आत्मसम्मान और संविधान की आत्मा को लहूलुहान करने वाली कांग्रेस आज उनके नाम पर राजनीतिक पाखंड का शर्मनाक प्रदर्शन कर रही है।" उन्होंने आगे कहा कि "कांग्रेस की राजधानी में आयोजित किसान-जवान-संविधान जनसभा केवल कांग्रेस के मिथ्या प्रलाप की एक नई सियासी कवायद से ज्यादा कुछ नहीं है।"
केदार कश्यप ने इस बयान में कांग्रेस के उन दावों को नकारा जो उन्होंने किसानों, जवानों और संविधान के नाम पर किया था। कश्यप का यह बयान कांग्रेस के नेतृत्व द्वारा हाल ही में आयोजित किसान, जवान और संविधान पर आधारित जनसभा के संदर्भ में था, जिसमें उन्होंने कांग्रेस की कार्यशैली और राजनीति पर सवाल उठाए।
You may also like
अमेरिका में हुए सड़क हादसे में हैदराबाद के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत
14 महीने में ही कंगना का राजनीति से मोहभंग? मंडी से बीजेपी सांसद ने कह दी दिल की बात
भीलवाड़ा का गांधी सागर तालाब अब दिखेगा जलमहल जैसा! आइलैंड, वोटिंग और फूड प्लाजा के साथ बनेगा नया टूरिस्ट हॉटस्पॉ
सांसद सुरेश कश्यप ने मंडी भेजे 800 कंबल
चातुर्मास आत्मशुद्धि और नैतिक जागृति का विशेष काल-राज्यपाल बागड़े