Top News
Next Story
Newszop

Meerut निगोहां-सुदौली रोड पर ट्रक फंसा,15 घंटे जाम, घंटों जाम न खुलने पर ड्राइवरों ने वाहन में सोकर रात गुजारी

Send Push

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   लखनऊ-प्रयागराज हाइवे से ऐतिहासिक भंवरेश्वर मंदिर की ओर जाने वाले संपर्क मार्ग पर गिट्टी लदा ट्रक फंस जाने के कारण वाहन सवार 15 घंटे तक फंसे रहे. छोटी गाड़ियां तो गांवों के रास्ते से निकल गईं लेकिन ट्रक नहीं निकल पाए. ट्रकों के चालक सड़क पर ही वाहन खड़े कर सो गए.

 रात करीब नौ बजे से  दोपहर करीब 12 बजे तक ट्रकों की कतारें लगी रहीं. जब जाम खुलवाने कोई नहीं आया तो जाम में फंसे वाहन चालकों से 200-200 रुपये चंदा लिया गया और पांच हजार देकर जेसीबी मंगाई गई. इसकी मदद से फंसे ट्रक को किनारे किया गया और सड़क दुरुस्त कराई. जाम खत्म होने में करीब दो घंटे लग गए. यही रोड भंवरेश्वर मंदिर से आगे स्टेट हाईवे में मिल जाती है. मोहनलालगंज-मौरावां मार्ग पर जबरैला में पुल बनने के कारण इस संपर्क मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ा है. इसके चलते भारी वाहन भी निगोहां-सुदौली मार्ग से गुजरने लगे. स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि दर्जनों बार शिकायत के बाद इस जर्जर सड़क के निर्माण की सुध किसी ने नहीं ली.  को हुई बारिश की वजह से सड़क का गड्ढा बड़ा हो गया और देर रात ट्रक फंस गया. अभी हाल में मंदिर दर्शन करने आए लोक निर्माण मंत्री ने ग्रामीणों की गुहार पर सड़क मरम्मत और चौड़ीकरण का आश्वासन भी दिया था. इसके बावजूद सड़क को नहीं बनाया गया.

मुसीबत बनी माल से जेहटा जाने वाली रोड

माल जेहटा रोड खस्ताहाल है. बीते एक वर्ष में यह रोड गड्ढों में तब्दील हो चुकी है. जिस पर हर रोज राहगीर चोटिल हो रहे हैं. इस रोड को दुरुस्त करने के लिए न तो प्रशासन ने ध्यान दिया न ही किसी जनप्रतिनिधि ने अभी तक कोई पहल की है. रोज चलने वाले राहगीरों के लिए रोड मुसीबत बनी हुई है. इस रोड से रोज सैकड़ों बच्चे विभिन्न स्कूलों में आवागमन करते हैं. प्रात सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से विद्यालय आते -जाते हैं. दैनिक कर्मचारी और शिक्षक भी इसी रोड से निकलते हैं.

डंपरों ने सड़क की कर दी दुर्दशा

जब से किसान पथ बनना आरंभ हुआ है तब से माल जेहटा रोड पर डंपरों का कब्जा हो गया है. दिन रात दौड़ते डंपरों ने मुसीबत खड़ी कर दी है. इनको प्रशासन और सरकार का कोई खौफ नहीं है. किसान पथ बनने पर भी इन डंपरों पर कोई लगाम लगाने वाला नहीं है. जिसके कारण माल जेहटा रोड की हालत बद से बदतर होती जा रही है.

 

 

मेरठ न्यूज़ डेस्क

Loving Newspoint? Download the app now