मधुबनी जिले के मलमल गांव के उत्तर वारी टोला स्थित बंगाल झील में ट्रैक्टर पलटने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। गांव के मोहम्मद रजी अहमद अपने घर के पास ट्रैक्टर पर ईंटें लाद रहे थे। इसी दौरान पीसीसी सड़क ध्वस्त हो गयी। जिससे ट्रैक्टर पोखरा में पलटकर करीब 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा। राहिका थाना क्षेत्र के सतलखा लक्सैर निवासी मोहम्मद खलील के दामाद सुभान (45) और उनके पोते शाकिर (10) की मौके पर ही मौत हो गई। दो दिन पहले ही उनका दामाद मलमल स्थित अपने ससुराल आया था। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने घटना की सूचना कलुआही थाने को दी। सूचना मिलते ही कलुआही थाना प्रभारी हिमांशु कुमार, सीओ मुकेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू कर दी।
You may also like
नासिक में अवैध दरगाह पर चला बुलडोजर, पथराव में 31 पुलिसकर्मी घायल, 15 गिरफ्तार
ठाणे में बीजेपी और शिंदे सेना ने अलग अलग मनाई रेलवे की 172 वर्षगांठ
हिस्ट्रीशीटरों पर होगी ताबड़तोड़ कार्रवाई, पैदल गश्त पर डीआईजी ने दिया बल
उर्दू देश की गंगा-जमुनी तहजीब का बेहतरीन नमूना : सुप्रीम कोर्ट
गांधी परिवार पर ईडी की कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष समेत कई हिरासत में