Top News
Next Story
Newszop

NCP के बंटने की कहानी 'नवाब' की जुबानी, क्या चुनाव के बाद अजित पवार और शरद पवार आयेंगे एकसाथ ?

Send Push

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने इंटरव्यू में पार्टी के बंटने की इनसाइट स्टोरी बताई। साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी की हमारी वजह से शुरुआत हुई थी और हम ही उसका अंत करेंगे ये सच्चाई है। पवार साहब ने तो 2014 के चुनाव के नतीजों के बाद हम विरोध कर रहे थे, लेकिन उन्होंने बीजेपी को अनकंडीशनल सपोर्ट का ऐलान कर ही दिया था। अजित पवार ने साफ किया है कि वे पॉलिटिकल एडजस्टमेंट में बीजेपी के साथ हैं। वैचारिक रूप से हमारे मतभेद हैं। बीजेपी की सारी बातों से हम कभी भी सहमत हो ही नहीं सकते। उद्धव जी, पवार साहब, मुलायम सिंह यादव, लालू यादव, ममता बनर्जी, फारुख अब्दुला, महबूबा और यहां तक कि कम्युनिस्ट भी बीजेपी के साथ पॉलिटिकल एडजस्टमेंट करते रहे हैं।

2019 की दिल्ली में हुई मीटिंग में नहीं थे शामिल
2019 की दिल्ली में हुई मीटिंग का मैं हिस्सा नहीं था लेकिन अजित दादा अगर कुछ बोल रहे हैं तो गलत नहीं हो सकता। ये बात सही कि पवार साहब ने कई बार संकेत दिए कि बीजेपी के साथ जाना चाहिए। पर्दे के पीछे की कहानी दादा जो बोल रहे हैं वो सच हो सकता है। अडानी के घर मीटिंग क्यों हुई या कहां हुई इसकी मुझे जानकारी नहीं है लेकिन दादा अगर बोल रहे हैं तो सच होगा।

पार्टी के कुछ लोग नहीं चाहते थे दादा की वापसी
दोनों तरफ बातचीत चल रही थी, मीटीगें हुई, उसमें तय हुआ कि शिवसेना के साथ जाना है। लेकिन नेहरू सेंटर में कांग्रेस से मंत्रिमंडल के लिए जो बातचीत हुई उस वक्त कांग्रेस का जो रवैया था उससे अजित दादा नाराज़ हुए थे जिसके बाद उन्होंने फैसला किया लेकिन हम दादा को वापस लाए। लेकिन एनसीपी के भीतर ही कुछ लोग थे जो नहीं चाहते थे कि दादा वापस आएं क्योंकि उनको लगता था कि दादा के रहने से उनकी राजनीति नहीं चल पाएगी। उन्हीं के कारण परिवार में फुट पड़ी।


इस चुनाव में अजित पवार होंगे किंग मेकर
सभी कार्यकर्ता और महाराष्ट्र की जनता और मैं सभी चाहते हैं कि पवार साहब और अजीत दादा साथ आएं, दोनों एक रहें। लेकिन ये फैसला उन दोनों को करना है। उद्धव ठाकरे से मेरे संबंध आज भी अच्छी हैं। जेल में रहने के बावजूद जब तक सरकार रही तब तक मैं मंत्री बना रहा इसके लिए मैं उनका आज भी आभारी हूं। इस चुनाव में किंग मेकर अजित पवार होगा। बिना अजित पवार के कोई भी सरकार बन ही नहीं सकती। एक सीट वाला मधु कोड़ा मुख्यमंत्री बन गया था तो कुछ भी हो सकता है, राजनीति है। बिना एनसीपी के कोई सरकार नहीं बना पाएगा। राजनीति में कोई किसी का परम मित्र और परम शत्रु नहीं। समय समय पर राजनीति बदलती रहती है। 23 तारीख को जनता देखेगी क्या होनेवाला है। अजित पवार किंग मेकर रहेंगे।
Loving Newspoint? Download the app now